Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी: किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट दुकान सब बंद

लखीमपुर खीरी: किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट दुकान सब बंद

गैर-जरूरी सामान और सेवाओं की दुकानें सोमवार शाम चार बजे तक बंद रहेंगी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र में बंद</p></div>
i

महाराष्ट्र में बंद

null

advertisement

महाराष्ट्र ( Maharashtra) में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत को लेकर महाराष्ट्र विकास गठबंधन ने किसानों के समर्थन में बंद बुलाया है स्टेट मिनिस्टर नवाब मलिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा था-

मैं महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों से किसानों का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं. समर्थन का मतलब है कि आप सभी बंद में शामिल हों और एक दिन के लिए अपना काम बंद कर दें.

मुंबई पुलिस ने बताया कि बंद के दौरान तमाम जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां, 500 होम गार्ड्स और 700 अन्य सुरक्षाकर्मी मुंबई पुलिस की कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे.

राज्य में बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. गैर-जरूरी सामान और सेवाओं की दुकानें सोमवार शाम चार बजे तक बंद रहेंगी.

बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में चार किसानों सहित 9 लोगों की मौत हुई थी. तीन प्रदर्शनकारी किसानों को कारों के एक काफिले द्वारा कथित रूप से कुचल दिए जाने के बाद इलाके में अशांति फैल गई थी, जिसमें आरोप केंद्रीय मंत्री अजय तेनी मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Oct 2021,09:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT