Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: बहन ने भाई को दी किडनी तो पति पर विदेश से ट्रिपल तलाक देने का आरोप

UP: बहन ने भाई को दी किडनी तो पति पर विदेश से ट्रिपल तलाक देने का आरोप

UP Triple Talaq: महिला का निकाह पड़ोस के जैतापुर गांव के रहने वाले मोहम्मद रसीद से 20 साल पहले हुआ था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: बहन ने भाई को दी किडनी तो पति पर विदेश से ट्रिपल तलाक देने का आरोप</p></div>
i

UP: बहन ने भाई को दी किडनी तो पति पर विदेश से ट्रिपल तलाक देने का आरोप

(फोटो: Saumya Pankaj/ The Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में अपने भाई की जान बचाने के लिए एक बहन के किडनी देने पर उसके शौहर (पति) ने अपनी बीवी को ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) दे दिया. आरोप है कि सऊदी अरब में काम कर रहे पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक वाट्सएप से दिया है. यह वाकया गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर की रहने वाली तरन्नुम के साथ गुजरा है. इंसाफ की गुहार लिए ट्रिपल तलाकसे पीड़ित तरन्नुम अब अपने मायके में रहने को मजबूर है.

क्या है पूरा मामला?

तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर के रहने वाले मोहम्मद रसीद से 20 साल पहले हुआ था. बाद में रसीद कमाने सऊदी अरब चला गया. तरन्नुम के कोई बच्चा नही हुआ, इस बीच तरन्नुम के मुताबिक उसके शौहर ने दूसरी शादी भी कर ली. बीते दिनों तरन्नुम के बड़े भाई मुहम्मद शाकिर की किडनी खराब होने के चलते तबियत काफी खराब हो गयी थी.

वह अपना इलाज मुम्बई में करा रहे थे तरन्नुम ने बताया कि,

"भाई की जान बचाने के लिए वह भाई को किडनी देने को तैयार हो गयी जिसकी सहमति उसने अपने शौहर से भी ले ली थी. करीब पांच महीने पहले तरन्नुम ने जसलोक हॉस्पिटल में अपनी किडनी निकलवाई जो उसके भाई शाकिर में ट्रांसप्लांट भी हो गयी और तरन्नुम डिस्चार्ज होकर वापस गोंडा अपने ससुराल आ गयी."
तरन्नुम

तरन्नुम ने बताया कि, "भाई को किडनी देने से उसका शौहर बहुत नाराज हुए उन्होंने मोबाइल से मुझसे किडनी के बदले 40 लाख रुपये की मांग की. मेरे इनकार करने से उन्होंने वाट्सएप से ट्रिपल तलाक भेज दिया है. रसीद ने वाट्सएप से तलाक 30 अगस्त को भेजा था बावजूद तरन्नुम अपने ससुराल में ही बनी रही. लेकिन आरोप है कि अब जब उसको ससुराल में नहीं रहने दिया गया तो वह अपने मां के घर आ गयी और धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया."

तरन्नुम ने धानेपुर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT