Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवसेना की ट्रंप को नसीहत- ‘भारत के धार्मिक मामलों से दूर रहें’

शिवसेना की ट्रंप को नसीहत- ‘भारत के धार्मिक मामलों से दूर रहें’

शिवसेना ने कहा कि धार्मिक विश्वास के अलावा, शाहीन बाग, CAA, NRC जैसे मुद्दे, सभी भारत के आंतरिक चिंता के विषय हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे 
i
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे 
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

शिवसेना ने सोमवार को भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देश में धार्मिक आजादी से जुड़े मुद्दों पर 'दखल नहीं देने' के लिए कहा है. शिवसेना ने कहा कि यह देश के 'आंतरिक मामले' की तरह है.

ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं कि ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देश में धार्मिक स्वतंत्रता के पहलुओं पर अपने संदेह को जाहिर कर सकते हैं, जिसपर शिवसेना ने कहा कि धार्मिक विश्वास के अलावा, शाहीन बाग, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर जैसे मुद्दे, सभी भारत के आंतरिक चिंता के विषय हैं, जिससे भारत की सरकार निपट रही है.

शिवसेना ने अपने पार्टी के अखबारों, सामना और दोपहर का सामना में कहा,

“इस देश को लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार द्वारा चलाया जा रहा है और स्वतंत्रता या गरिमा से जुड़े मामलों पर बाहरी लोगों से कोई सबक लेने की जरूरत नहीं है . यह बेहतर होगा यदि अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा के दर्शनीय स्थलों का दौरा पूरा करें.”

इसमें विस्तार से कहा गया कि ट्रंप दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'एक व्यापार यात्रा' पर भारत का दौरे पर आए हैं. ट्रंप वर्तमान में आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के अलावा अपनी पत्नी , बेटी और दामाद के साथ दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.

(इनपुट : आईएएनएस )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT