Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 की तरह कदम उठाए केंद्र: मराठा आरक्षण पर उद्धव ठाकरे

आर्टिकल 370 की तरह कदम उठाए केंद्र: मराठा आरक्षण पर उद्धव ठाकरे

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने ‘’हाथ जोड़कर’’ किया प्रधानमंत्री से अनुरोध

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
i
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण से संबंधित कानून को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह केंद्र से 'हाथ जोड़कर' अनुरोध कर रहे हैं कि जिस तत्परता के साथ उसने आर्टिकल 370 और बाकी विषयों पर कदम उठाए, उसी तत्परता के साथ वो इस संबंध में भी दखल दे.

उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने फैसलों को मजबूती देने के लिए संविधान में जिस तरह संशोधन किया, वैसी ही तत्परता मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए दिखाई जानी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ठाकरे ने कहा, ‘‘हम हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मराठा आरक्षण पर तत्काल फैसला लेने का अनुरोध करते हैं.''

ठाकरे ने राज्य में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण का फैसला महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में सर्वसम्मति से लिया गया था और यह गायकवाड़ आयोग की सिफारिश पर आधारित था लेकिन, शीर्ष अदालत ने उसे इस आधार पर निरस्त कर दिया कि राज्य को इस तरह के आरक्षण देने का हक नहीं है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 और शाहबानो केस के संदर्भ में जैसी तत्परता दिखाई थी, उसे मराठा समुदाय की मदद करने में भी वैसी ही तत्परता दिखानी चाहिए.

ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य छत्रपति संभाजीराजे एक साल से इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांग रहे हैं लेकिन यह व्यर्थ गया. उन्होंने सवाल किया, ‘‘उन्हें प्रधानमंत्री ने क्यों समय नहीं दिया?’’

उन्होंने कहा , ‘‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत नहीं किया जा सकता, लेकिन किसी को भी लोगों को नहीं भड़काना चाहिए. जब तब हम आरक्षण मामला जीत नहीं जाते, प्रयास जारी रहना चाहिए.’’

बता दें कि शीर्ष अदालत ने मराठा आरक्षण से संबंधित कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि 1992 में मंडल फैसले के तहत निर्धारित 50 फीसदी आरक्षण सीमा के उल्लंघन के लिए कोई असाधारण परिस्थिति नहीं है.

नौकरियों और शिक्षा में मराठों को आरक्षण देने के लिए 2018 में राज्य की तत्कालीन बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने एसईबीसी (सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा समुदाय) एक्ट पास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT