advertisement
उन्नाव की दोनों लड़कियों का आज अंतिंम संस्कार किया जा रहा है, जिनकी मौत गुरुवार को हुई थी. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, गुरुवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव गांव लाए गए. इस दौरान परिवार ने सुबह अंतिम संस्कार कराने की बात डीएम से कही.
कमिश्नर लखनऊ मंडल रंजन कुमार दोनों लड़कियों के घर पहुंचे और परिवारवालों से बात की, बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन लड़कियां खेत में बंधी हुई मिली थीं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और तीसरी लड़की का इलाज चल रहा है. फिलहाल गांव में FSL की टीम भी पहुंच गई है. ये टीम घटनास्थल पर रीक्रेशन करेगी.
जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. फिलहाल शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों को आशंका है कि मौत जहर खाने से हुई है. इस घटना को लेकर अब हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू हो चुकी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी डीजीपी से मामले की रिपोर्ट मांगी है.
लेकिन इस मामले को लेकर पहले से ही नाराज ग्रामीणों का गुस्सा तब बढ़ गया, जब लड़कियों के परिवार को थाने में कई घंटे तक रखा गया. परिवार के बाकी लोगों का भी आरोप है कि उनके परिजनों को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई, जिसके कई घंटे बाद तक वो घर नहीं आए. साथ ही फोन भी जब्त करने का आरोप लगाया गया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें- उन्नाव केस: हत्या की FIR, चोट के निशान नहीं- अब तक क्या-क्या हुआ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)