UP: कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, 13 लोग एक ही गांव के

जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कानपुर में हादसा
i
कानपुर में हादसा
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बस ने लोडर को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं, एक ही हालत गभीर बताई जा रही है. 13 लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक परिवार के 3 सगे भाई, दूसरे परिवार के 2 सगे भाई शामिल हैं.

जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी. इसमें करीब 45 लोग सवार थे. कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक DCM ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान सामने आ रही टेम्पो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया. टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृतकों के घरवालों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर खेद जताया है.

कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र जो कि कानपुर आउटर में पड़ता है वहां हुई. घायलों का इलाज हैलट में चल रहा है. बस में सवार लोग एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने देर न करते हुए पुलिस और कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो के अंदर फंसे गंभीर रूप से घायलों को सबसे पहले बाहर निकाला. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दर्जनभर एंबुलेंस सभी को लेकर लाला लाजपत राय एलएलआर अस्पताल रवाना हुईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jun 2021,09:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT