advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑफिस में काम करने वाले नौ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीविट आया है. उनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई. गोमती नगर में स्थित हेल्पलाइन ऑफिस में करीब 700 लोग काम करते हैं. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हेल्पलाइन ऑफिस में काम करने वालों का मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय से कोई संपर्क नहीं था.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को संपर्क ट्रेसिंग शुरू की जाएगी और अन्य कर्मचारियों का भी पूल टेस्ट किया जाएगा.
UP में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 277 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 11610 पहुंच गई, अभी तक इस संक्रमण 321 लोगों की मौत हो गयी है. देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में पहली बार इतने ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 357 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में अब मरीजों की संख्या 2 लाख 86 हजार के पार हो गई है. जिस तरह से ये आंकड़ा बढ़ रहा है उस हिसाब से कुछ ही दिनों दिनों में ये 3 लाख के पार चला जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना इलाज के लिए कागज: केजरीवाल बोले-LG का आदेश मंजूर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)