मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संरक्षण गृह में रखी गई महिला के गर्भपात की खबर को प्रशासन ने नकारा

संरक्षण गृह में रखी गई महिला के गर्भपात की खबर को प्रशासन ने नकारा

मीडिया में खबर सामने आई थी कि मुरादाबाद में एक संरक्षण गृह में रखी गई महिला का जबरन गर्भपात कराया गया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि एक 22 वर्षीय महिला, जिसके पति को पुलिस ने नए धर्मांतरण विरोधी कानून (Anti-Conversion Law) के तहत गिरफ्तार किया है, का गर्भपात (मिसकैरिज) हो गया है. कपल अपनी शादी रजिस्टर कराने गया था, जब पुलिस ने पिछले हफ्ते नए कानून के तहत पति को गिरफ्तार कर लिया, और महिला को संरक्षण गृह में रख दिया गया, जिसके बाद महिला के जबरन गर्भपात की खबरें सामने आई थीं.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद तीन महीने की प्रेगनेंट पिंकी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद रविवार को उसे डिस्चार्ज किया गया. रविवार दोपहर में महिला को दोबारा पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसने इसी साल जुलाई में राशिद से शादी की थी और वो 5 दिसंबर को अपनी शादी रजिस्टर कराने जा रहे थे, जब राशिद और उसके भाई को पुलिस ने नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया. महिला की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

मुरादाबाद के जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश चंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया पर महिला के गर्भपात की खबरों की ‘फेक न्यूज’ बताते हुए कहा कि वो एकदम ठीक हैं. उन्होंने कहा, “मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि वो तीन महीने की प्रेगनेंट हैं. शुक्रवार को, महिला ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें महिला जिला अस्पताल ले जाया गया. उन्हें वहां एडमिट किया गया. रविवर सुबह 11 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. पेट दर्द की शिकायत पर दोपहर 2 बजे उन्हें फिर से भर्ती कराया गया था.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बतौर गुप्ता, रविवार देर शाम तक महिला एकदम ठीक थीं. उन्होंने कहा, “मैंने मजिस्ट्रेट को चिट्ठी लिखी है, जिनके निर्देश पर महिला को संरक्षण गृह भेजा गया था. मैंने उन्हें उनकी सेहत और प्रेगनेंसी के बारे में बताया है. महिला का बयान रिकॉर्ड हो जाने पर, ये उनके ऊपर निर्भर करेगा कि वो कहां जाना चाहती हैं.”

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को संरक्षण गृह में एक हफ्ते से ऊपर हो गया है, लेकिन अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है. बयान रिकॉर्ड करने में देरी पर मुरादाबाद ASP विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि महिला का जल्द ही बयान दर्ज कराया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT