UP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल, कोरोना का असर

गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी थीं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट देखते स्टूडेंट्स 
i
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट देखते स्टूडेंट्स 
(फोटोः पीटीआई)

advertisement

कोरोना के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने भी यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. इससे पहले सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. इससे पहले गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और अब यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया है.

यूपी के डिप्टी सीएम  ने बताया 12वीं कक्षा के लिए 10वीं और 11वीं के अंक के औसत का आंकलन अंकपत्र में होगा, अगर 11वीं की परीक्षा नहीं दी होगी तो जो 12वीं में जो प्री बोर्ड हुआ है उसे जोड़कर होगा, 11वीं के अंक नहीं हैं तो 10वीं और प्री बोर्ड का अंक फिर जुड़ेगा. दोनो नहीं है तो सामान्य प्रमोशन होगा

अगर विद्यार्थी अपने अंक बढ़ाना चाहता है तो उसके पास विकल्प होगा कि एक, दो, तीन या सभी में परीक्षा देकर अपना अंक बढ़वा सकता है. ये विशेष छूट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को होगी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  

बता दें कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद अब इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द किया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये भी बताया गया है कि छात्रों को आगे परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2021,01:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT