Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: नकल रोकने के लिए खुफिया पुलिस, 1.8 लाख बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

UP: नकल रोकने के लिए खुफिया पुलिस, 1.8 लाख बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन कर ली छात्रों ने परीक्षा से तौबा

विक्रांत दुबे
राज्य
Published:
यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन 1.8 लाख स्टूडेंट एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचे.
i
यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन 1.8 लाख स्टूडेंट एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचे.
(सांकेतिक तस्वीर: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो गई है. परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर इस बार शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पहली बार छात्रों और नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिए एसटीएफ लगाई गयी.

नकल रोकने की तैयारी का इतना माहौल बन गया कि पहले ही दिन तकरीबन 1.8 लाख स्टूडेंट एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचे. माना जा रहा है कि नकल पर सख्ती के कारण छात्र इतनी बड़ी संख्या में गैरहाजिर हुए हैं.

नकल विरोधी माहौल बनाए रखने के लिए परीक्षा के पहले दिन ही सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया.

6 फरवरी से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा शुरू हुई है, जो 10 मार्च तक चलेगी. 10 वीं की परीक्षा 22 फरवरी को ही खत्म हो जाएगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इस बार 66 लाख 33 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खुफिया पुलिस

संवेदनशील केंद्रों के आसपास पहले से ही खुफिया एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है, जिससे नकल माफियाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके. 6 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी थी, जबकि इस बार ये आंकड़ा 1 लाख 80 हजार के ऊपर निकल गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम योगी के गृहजनपद में 11 हजार 830 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के हरदोई जिले में 11 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि सीएम योगी के गोरखपुर में 11 हजार 830 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

16 छात्र पकड़े गए, 7 परीक्षा केंद्रों के खिलाफ केस

बोर्ड की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है, जिससे नकल करने और कराने वालों पर लगाम लगाई जा सके. पहले दिन सूबे में परीक्षा के दौरान 16 छात्र-छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा गया. अलीगढ़ में 2 परीक्षा केंद्रों को डिबार कर दिया गया, जबकि 7 अन्य परीक्षा केंद्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर जिले के एससपी और डीएम के छापेमारी के दौरान लापरवाही मिलने पर इन केंद्रों पर कार्रवाई की गई.

औरैया के बिधूना में एक कॉलेज की ओर से छात्रों को होम साइंस की जगह हिंदी का प्रश्नपत्र बांट दिया गया. प्रश्नपत्र बंटने के बाद आनन-फानन में प्रश्नपत्र वापस लेकर छात्रों को होम साइंस का प्रश्नपत्र दिया गया. इस लापरवाही को देखते हुए डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार

इलाहाबाद के नैनी के एक कॉलेज में नकल कराने के मामले में एसटीएफ ने प्रिंसिपल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कॉलेज में छात्रों को बोल-बोल कर नकल कराई जा रही थी. रायबरेली में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छापेमारी के दौरान महिला निरीक्षक के पास से मोबाइल फोन बरामद किया.

मेरठ में पेपर लूटने की कोशिश कर रहे छात्रों ने की मारपीट

मेरठ के एक स्कूल में छात्रों ने पेपर लूटने की कोशिश की जिसको लेकर प्रिंसिपल और कॉलेज के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी हुई, लेकिन बाद में कर्मचारियों ने 3 छात्रों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT