advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया (Anil Sisodia) पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बीएसए बीके शर्मा ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ डीएम को पत्र लिखकर धमकाने और अभद्रता का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बीएसए ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
बुलंदशहर बीएसए बीके शर्मा का आरोप है कि जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया 8-10 समर्थकों के साथ उनके आवास पर पहुंचे और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुआ धमकाया. बीएसए ने जिलाध्यक्ष पर RTE के तहत प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि RTE के तहत प्राइवेट स्कूल में एक एडमिशन का मामला फंसा था. अभिभावकों के आग्रह पर मैंने स्कूल को एडमिशन के लिए पत्र लिखा. लेकिन पत्र लिखने के बावजूद भी स्कूल ने एडमिशन नहीं लिया. उस पत्र की कॉपी के साथ जिलाध्यक्ष 8-10 लड़कों के साथ मेरे आवास पर पहुंच गए.
बीएसए ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने आते ही फोन नहीं उठाने को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. इस बात पर जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहा कि 'तेरी तबीयत मैं दो मिनट में ठीक कर दूंगा.'
इसके साथ ही बीएसए ने आगे कहा कि एडमिशन नहीं होने से नाराज जिलाध्यक्ष ने बदतमीजी के साथ बात की. जिसपर मैंने कहा कि अगर स्कूल एडमिशन नहीं लेता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी जिलाध्यक्ष ने उनपर एडमिशन करवाने के लिए दबाव बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)