Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 UP:24 घंटे में 20,463 नए केस,306 मौतें,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले

UP:24 घंटे में 20,463 नए केस,306 मौतें,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को लखनऊ पहुंचे औऱ DRDO कोविड अस्पताल का जायजा लिया

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
UP:24 घंटे में 20,463 नए केस,306 मौतें,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले
i
UP:24 घंटे में 20,463 नए केस,306 मौतें,मेरठ में सबसे ज्यादा मामले
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नए केस आए हैं और 306 मौतें दर्ज की गईं हैं. 7 मई से डेली केस का आंकड़ा लगातार गिर रहा है. मेरठ दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा डेली केस वाले जिले के तौर पर दर्ज किया गया है. यहां 1368 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 10 मई के आंकड़ों में यहां 2269 केस दर्ज किए गए थे.

मेरठ के बाद गौतमबुद्ध नगर (1229) और लखनऊ (1154) में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. मृतकों के आंकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 23 मौतें लखनऊ में, कानपुर में 16 और मेरठ में 15 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 2,16,057 हैं

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को लखनऊ पहुंचे. राजनाथ सिंह ने लखनऊ डीआडीओ अस्पताल का जायजा लिया. इस कोविड अस्पताल को राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ और एचएएल ने तैयार किया है.

अबतक 146 गिरफ्तार

प्रदेश भर में कोरोना महामारी से जुड़ी जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल इक्वीपमेंट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था), प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्रवाई में अबतक 146 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 1253 इंजेक्शन, 1337 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 844 ऑक्सीमीटर और 62,33,790 रुपये बरामद किए गए हैं.

TET भी स्थगित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में 17 मई तक लॉकडाउन है. कोचिंग इंस्टीट्यूट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद है. अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. आदेश में लिखा है कि कोविड की स्थिति को देखकर अब परीक्षा की नई तारीखें तय की जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT