advertisement
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी
यूपी के आगरा में एक अस्पताल ने एत्मादपुर की तहसीलदार पर सिलेंडर छिनने का आरोप लगाया है. चौहान हॉस्टिपटल एंड आई केयर नाम के इस निजी अस्पताल का आरोप है कि हॉस्पिटल में 30 सिलेंडर थे जिनमें से भरे हुए 15 सिलेंडर तहसीलदार प्रीति जैन ने छीन लिए. अस्पताल का आरोप ये भी है कि तहसीलदार ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित करती आईं हैं.
अस्पताल के मैनेजर ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा,
ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच डॉ दिनेश ने क्विंट को बताया कि ये समस्या पहले भी आ चुकी है, जब ऑक्सीजन लेने पहुंचे अस्पताल के स्टाफ को परेशान किया जाता है.
इसी इलाके का एक वीडियो जिसमें प्रीति जैन दिख रही हैं, वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए कुछ लोग उनसे अपील करते नजर आ रहे हैं लेकिन तहसीलदार अपनी बात पर डटी हुईं हैं. पूरे मामले पर क्विंट हिंदी से बातचीत में एसडीएम, एत्मादपुर प्रियंका सिंह ने बताया कि जब तक प्लांट पर लिक्विड उपलब्ध था, तब तक ऑक्सीजन अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई. अब झूठ फैलाया जा रहा है कि हमने ऑक्सीजन देने से मना किया.
एसडीएम का कहना है कि प्रशासन पिछले कुछ दिनों से लगातार ऑक्सीजन प्लांट पर नजर बनाए हुए है कुछ कर्मचारी तो 24 घंटे काम कर रहे हैं. लोगों के साथ हुई हल्की झड़प पर वो कहती हैं एक-एक व्यक्ति तीन सिलेंडर मांग रहा है जबकि उनके पास मरीज एक ही हैं. कई लोग ऐसे हैं जिनके पास कोविड मरीज तक नहीं हैं, वो सिर्फ बता रहे हैं कि उन्हें कोरोना हो सकता है और सिलेंडर मांग रहे हैं. कुछ लोग तो अपने रिश्तेदार का नाम तक नहीं जान रहे हैं लेकिन सिलेंडर मांग रहे हैं.
ऑक्सीजन का अभाव किसी एक अस्पताल तक सीमित नहीं है. आगरा के कुछ और अस्पताल भी ऑक्सीजन की कमी वाले नोटिस चस्पा कर रहे हैं. 25 अप्रैल को जीवन ज्योति हॉस्पिटल, लोटस सुपर स्पेशयिलिटी हॉस्पिटल, प्राइम नर्सिंग होम जैसे कुछ अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी की बात पर नोटिस चिपकाया था.
आगरा के इन अस्पतालों में ऐसे नोटिस और आपाधापी की बात ऐसे समय सामने आ रही है जब राज्य सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)