Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फर्रुखाबाद: बंधक बच्चों को सुरक्षित निकाला,आरोपी और पत्नी की मौत

फर्रुखाबाद: बंधक बच्चों को सुरक्षित निकाला,आरोपी और पत्नी की मौत

आरोपी सुभाष बाथम पर साल 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
आरोपी सुभाष बाथम पर साल 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है
i
आरोपी सुभाष बाथम पर साल 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है
फोटो:ANI 

advertisement

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स की गंभीर रूप से घायल पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी सुभाष बाथम को देर रात मार गिराया था और सभी बच्चों को उसके घर से सुरक्षित निकाल लिया था.

एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पत्नी गोली लगने की वजह घायल हुई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पत्नी गोली लगने की वजह घायल हुई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं, महानिरीक्षक (कानपुर) मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की पत्नी को स्थानीय लोगों ने उस समय पीटा था जब वह वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रही थी लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी गुरुवार रात मौत हो गई.उन्होंने बताया कि उसके सिर पर लगी चोट से खून निकल रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

‘महिला ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया है, हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, मौत के कारण के बारे में और जानकारी रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.’
आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया था आरोपी

आरोपी सुभाष बाथम पर साल 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है. हत्या के मामले में वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब चार महीने पहले स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी, तभी से वह इलाके के लोगों से दुश्मनी रखता है. उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था.

दरअसल सुभाष ने जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों और दूसरे लोगों को अपने घर पर बुलाया और थोड़ी देर बाद सभी को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा के साथ ही तमाम वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी देर रात तक    बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकालने की कोशिश करते रहे. पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को भी बातचीत के लिए घर के करीब भेजा लेकिन उस व्यक्ति ने रिश्तेदार पर भी गोली चला दी जिससे वह घायल हो गए.

इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर रख रहे थे और उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक कर उन्हें घटनास्थल पर रहने का निर्देश दिया था. बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. शख्स लगातार अंदक से फायरिंग कर रहा था. सीएम योगी ने भी इस मामले को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. देर तक चले इस ऑपरेशन में आरोपी की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद:सभी बंधक बच्चे रेस्क्यू,पुलिस कार्रवाई में आरोपी की मौत

यह भी पढ़ें: UP फर्रूखाबाद: बच्चों-महिलाओं को बंधक बनाया, योगी की हाई लेवल बैठक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2020,08:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT