Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP में 1 लाख 62 हजार पुलिस और 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती

UP में 1 लाख 62 हजार पुलिस और 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती

सीएम ने कहा कि जो युवा नौकरी की जगह खुद स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए 250 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
UP में 1 लाख 62 हजार पुलिस और 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती
i
UP में 1 लाख 62 हजार पुलिस और 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती
(Photo: The Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खबर दी है. योगी ने कहा है कि पुलिस विभाग में 1 लाख 62 हजार और शिक्षा विभाग में 1 लाख 37 हजार भर्तियां जल्द ही होंगी. सीएम ने कहा कि जो युवा नौकरी की जगह खुद स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए 250 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है.

सरकार ने पेश किया बजट

बता दें कि योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रदेश के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का मेगा बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. सरकार ने बजट में 14,000 करोड़ रुपये की नई योजनाओं की घोषणा की है.

अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा, "बजट में गांव, गरीब एवं किसानों का भरपूर ख्याल रखा गया है. साल 2018-19 के वित्तीय बजट में 44 हजार 53 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान है."

वित्त मंत्री ने कहा, "बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना के तहत 5,000 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. सोलर फोटो वोल्टाइक इरीगेशन पंपों की स्थापना के लिए 131 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच शहरों को मेट्रो की सौगात

योगी सरकार ने इस बजट में प्रदेश के पांच शहरों को मेट्रो की सौगात दी है. बजट में घोषणा की गई है कि पांच शहरो में मेट्रो का काम चालू होगा. वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Feb 2018,04:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT