Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार का बजट पेश, 5 शहरों में मेट्रो बनाने का ऐलान

योगी सरकार का बजट पेश, 5 शहरों में मेट्रो बनाने का ऐलान

योगी सरकार ने दूसरा बजट किया पेश, 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई बड़े ऐलान

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
योगी सरकार का दूसरा बजट पेश
i
योगी सरकार का दूसरा बजट पेश
(फोटोः ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रदेश के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का मेगा बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है.

बजट की प्रमुख बातें

  • 5 शहरो में चालू होगा मेट्रो का काम
  • वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़
  • गेहूं खरीदारी के लिए खोले जाएंगे 5500 सेंटर
  • अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2757 करोड़ रुपए की व्यवस्था
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5000 हजार करोड़ रुपए
  • युवाओं के लिए 250 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड

मजाकिए अंदाज में बजट भाषण शुरू

राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मजाकिए अंदाज में बजट की शुरुआत की. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत एक शायरी से की. उन्होंने कहा- ''साहिल से मुस्कुरा के तमाशा न देखिए हमने ये खस्ता नाव विरासत में पाई है, बारिश के इंतज़ार में सदियां गुज़र गई उठो जमी को चीर के पानी निकाल लो."

पांच शहरों को मेट्रो की सौगात

योगी सरकार ने इस बजट में प्रदेश के पांच शहरों को मेट्रो की सौगात दी है. बजट में घोषणा की गई है कि पांच शहरो में मेट्रो का काम चालू होगा. वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजट में लोक सभा चुनाव 2019 की झलक

जिस तरह से देश के आम बजट में 2019 के लोक सभा चुनाव की झलक दिख रही थी. उसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में भी चुनाव की आहट दिख रही है. पंचायती राज स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5000 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है. वहीं श्मशान के लिए इस बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान रखा गया है. लघु सिंचाई के तहत 36 करोड़ रुपये और नई औद्योगिक विकास के लिए 500 करोड़ बजट के प्रावधान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

योगी सरकार मुजफ्फनगर दंगों के 400 केस लेगी वापस!

युवाओं का खास ध्यान

बजट में युवाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. युवाओं के लिए 250 करोड़ के स्टार्टअप फण्ड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सूक्ष्म एवं लघु माध्यम उदगम एक जनपद एक उद्योग के लिए 250 करोड़. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये दीन दयाल ग्रामोद्योग योजना के लिए 10 करोड़ और खादी मार्केटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की बात की गई है.

एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपए. स्पोर्ट्स कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना और विकास के लिए 74 करोड़ रुपए. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए 3 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान

राज्य के 13 जनपदों में कॉमर्शियल कोर्ट का होगा गठन, वहीं 24 नई स्थाई लोक अदालतों का होगा गठन. कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद के लिए 94 करोड़ 26 लाख रुपए.

दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 575 करोड रुपए. बजट में ‘सर्व शिक्षा अभियान’ के लिए 18 हजार 167 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं महिला एवं बाल कल्याण के लिए 8 हजार 815 करोड़ रुपए. महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ‘सबला योजना’ के लिए 351 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

बाल पुष्टाहार के लिए 3 हजार 780 करोड़ रुपए. 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के लिए 250 करोड़. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड रुपए की बजट में व्यवस्था है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Feb 2018,01:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT