Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर: पुलिस पूछताछ के बाद मौत मामले में पड़ोसी के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का केस

कानपुर: पुलिस पूछताछ के बाद मौत मामले में पड़ोसी के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का केस

कानपुर में चोरी के आरोप के बाद पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई, पिटाई से मौत का आरोप

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो

(फोटो: iStockphoto)

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur custodial torture case) में पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से मृतक जितेंद्र कुमार के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाने वाले पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप

कानपुर में कल्याणपुर के माधवपुरम इलाके की ये घटना है. यहां रहने वाले तेज नारायण का बेटा जितेंद्र मुंबई से दिवाली पर छुट्टियों में घर आया था. जितेंद्र पर पड़ोस में रहने वाले वीईएस दीक्षित नाम के शख्स ने 20 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया.

पुलिस को शिकायत मिलते ही जितेंद्र को 13 नवंबर की सुबह थाने ले जाया गया. परिवार का कहना है कि पुलिस ने 15 नवंबर को कहा कि जितेंद्र को घर ले जाइए. परिवार ने बताया कि जितेंद्र के मुताबिक पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी, साथ ही उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने अब उसी शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसने चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस की मारपीट मामले पर कुछ नहीं कहा गया है. परिवार सवाल उठा रहा है कि आखिर आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. पूछताछ से पहले जितेंद्र बिल्कुल ठीक था, लेकिन पुलिस स्टेशन से घर लौटने के बाद उसकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2021,10:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT