Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर गैंगरेप- दरोगा के खिलाफ हत्या का केस, बेटा पहले ही गिरफ्तार

कानपुर गैंगरेप- दरोगा के खिलाफ हत्या का केस, बेटा पहले ही गिरफ्तार

नाबालिग से गैंगरेप की शिकायत करने के बाद लड़की के पिता की संदिग्ध मौत, अब पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज

विवेक मिश्रा
राज्य
Updated:
(फाइल फोटो : IANS)
i
null
(फाइल फोटो : IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला कानपुर से सामने आया है जहां पर गैंगरेप का शिकार हुई एक नाबालिग लड़की के पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पहले इसे सड़क हादसे का नाम दिया गया, लेकिन अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है. बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी पुलिस दरोगा का बेटा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस में शिकायत के बाद हुई पिता की मौत

लड़की से गैंगरेप के बाद उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवार के मुताबिक शिकायत के बाद उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. जिसके बाद पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत हुई. परिवार ने कहा कि ये सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या है. ट्रक से उन्हें जानबूझकर कुचला गया है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए और हाईवे जाम कर दिया.

तमाम प्रदर्शन और परिवार की मांग के बाद पुलिस ने आखिरकार इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया. सजेती थाने में दर्ज केस में कन्नौज में तैनात दरोगा देवेंद्र यादव और अज्ञात को नामजद किया गया है.

इस गैंगरेप मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी और दरोगा के बेटे दीपू यादव और उसके साथी गोलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बाकी एक और आरोपी की तलाश जारी है. इसके लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. साथ ही मामले में कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.

डीआईजी बोले- पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

डीआईजी कानपुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,

"सजेती में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटन हुई, जिसमें 376 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. इस मामले को लेकर हमारी पांच टीमें बनी और हमने जल्द से जल्द दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. इस घटना और उसके बाद हुई दुर्घटना को लेकर इसकी विस्तृत जांच सीओ घाटमपुर को दी गई थी. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक सजेती थानाक्षेत्र में प्रभारी को सस्पेंड किया गया, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई ऑर्डर की गई. इसके अलावा घाटमपुर में हुई दुर्घटना को लेकर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है और वहां के बीट कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड किया गया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं."

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इस मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की गई है. साथ ही कहा कि जिन लोगों ने एक पिता की हत्या की है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ गांव के दबंगों पर गैंग रेप करने का आरोप है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के मुताबिक गांव के गोलू यादव और दीपू यादव ने अगवा कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से की तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. दीपू यादव के पिता पुलिस में दरोगा हैं जो कन्नौज में तैनात बताए जा रहे हैं. आरोप है कि दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकाया था. पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2021,04:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT