advertisement
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. मुख्तार अंसारी के केस और उनकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को ये फैसला सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 2 हफ्ते के अंदर यूपी शिफ्ट करने का आदेश दिया है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा है कि मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद या बांदा किस जेल में शिफ्ट किया जाए, यह विशेष कोर्ट तय करेगी.
फिलहाल मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. जहां से उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2 सप्ताह के अंदर यूपी शिफ्ट किया जाएगा.
बता दें कि पिछले कई साल से मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की कोशिश चल रही है, लेकिन रोपड़ जेल प्रशासन मुख्तार की खराब सेहत का हवाला देता रहा है. इस मामले में यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. वहीं मुख्तार अंसारी का कहना है कि यूपी में उन्हें जान का खतरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)