Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 UP पंचायत चुनाव: BJP-SP के बीच टक्कर, चौंका सकते हैं नतीजे

UP पंचायत चुनाव: BJP-SP के बीच टक्कर, चौंका सकते हैं नतीजे

कांग्रेस के लिए ये पंचायत चुनाव भी मायूसी लेकर ही आए हैं, बीएसपी तीसरे नंबर पर जाती दिख रही है.

अभय कुमार सिंह
राज्य
Updated:
UP पंचायत चुनाव: BJP-SP के बीच टक्कर, चौंका सकते हैं नतीजे
i
UP पंचायत चुनाव: BJP-SP के बीच टक्कर, चौंका सकते हैं नतीजे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी पंचायत चुनाव सियासी पार्टी के प्रतीकों पर नहीं लड़े जाते लेकिन पार्टियां अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देती हैं. इस चुनाव की अहमियत इतनी है कि इसे अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए ये चुनावी नतीजे आशंका लेकर आ सकते हैं. राज्य के 75 जिलों के 3051 पंचायत सीटों के लिए अभी कई जगहों पर मतगणना जारी है इस बीच जो नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी और एसपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कई अहम माने जाने वाले जिलों में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. जिस तरह का बहुमत बीजेपी को पिछले विधानसभा, लोकसभा चुनाव में मिला था, उसे देखकर ये नतीजे पार्टी के लिए उत्साहजनक नहीं दिखते.

वहीं कांग्रेस के लिए ये पंचायत चुनाव भी मायूसी लेकर ही आए हैं, बीएसपी तीसरे नंबर पर जाती दिख रही है. पंचायत चुनाव में निर्दलियों का बोलबाला है, ऐसे में ये निर्दलीय किस खेमे में जाते हैं, ये भी नतीजों के बाद देखना होगा.

मुख्यमंत्री के गढ़ में बीजेपी-एसपी की टक्कर, AAP की एंट्री

शुरुआत अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ यानी गोरखपुर से करें तो यहां की 68 सीटों में से बीजेपी-एसपी के 20-20 सीटों पर जीतने के अनुमान हैं. पहली बार पंचायत चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी की यहां एंट्री हुई है, पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही है. बीएसपी को यहां 2 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.

प्रधानमंत्री के गढ़ में समाजवादी पार्टी की धमक

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाले वाराणसी जिले की बात करें तो यहां की 40 सीटों में ज्यादातर पर समाजवादी पार्टी पर आगे हैं. एसपी यहां 15 सीटों पर वहीं बीजेपी सात सीटों पर आगे है. बीएसपी-कांग्रेस को यहां 5-5 सीट मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.

वाराणसी में समाजवादी पार्टी का आगे होना वोटर का एक संदेश भी हो सकता है. क्योंकि सिर्फ वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में निर्दलियों को छोड़ दें तो समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ही आगे नजर आ रहे हैं.

अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र वाले जिले आजमगढ़ की बात करें तो यहां पर भी समाजवादी पार्टी 16 सीटों पर आगे है वहीं बीजेपी को 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां बीएसपी का खाता खुलते नहीं दिख रहा है. कांग्रेस को 1 और अन्य को 5 सीटें मिल सकती हैं.

अयोध्या-मथुरा में बीजेपी पिछड़ी

ये दोनों जिले यूं तो प्रदेश के दो अलग-अलग क्षेत्रों में आते हैं. लेकिन इनमें सांस्कृतिक समानताएं हैं. इन दोनों ही जिलों में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. अयोध्या में तो बीजेपी को 40 में से महज 6 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं एसपी 24 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रह सकती है. कांग्रेस का खाता यहां खुलता नहीं दिख रहा है. बीएसपी और अन्य के खाते में 5-5 सीटें जाती दिख रही हैं.

मथुरा में आईएनएलडी और बीएसपी की धमक दिखती है यहां कि 33 सीटों में से 12 सीटें बीएसपी के खाते में जा सकती हैं. बीजेपी को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य जिसमें आईएनएलडी भी शामिल है, उसे कुल मिलाकर 12 सीट मिल सकती है.

समाजवादी पार्टी के गढ़ में क्या है हाल?

इटावा, मैनपुरी, एटा इन जिलों में समाजवादी पार्टी दूसरी पार्टियों से आगे है. कुछ सीटों पर शिवपाल सिंह यादव के कैंडिडेट जीतने की वजह से एसपी को धक्का लगा है. लेकिन अगर कुल मिलाकर बात करें तो यहां अब भी समाजवादी पार्टी, बीजेपी, बीएसपी, कांग्रेस से आगे नजर आती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रायबरेली- अमेठी में किसको मिलेगी जीत?

रायबरेली में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिखती है. दोनों ही पार्टियों को 11-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी यहां चौथे नंबर की पार्टी है, सबसे ज्यादा सीट 23 सीट निर्दलीयों के खाते में जा सकती है. अमेठी में बीजेपी को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एसपी को 9 और बीएसपी-कांग्रेस के खाते में दो-दो सीटें जा सकती हैं.

मुजफ्फरनगर में निर्दलीयों का दबदबा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां कि 43 सीटों में सबसे ज्यादा 26 सीटें निर्दलीयों के खाते में जा सकती हैं. इसके बाद बीजेपी को सबसे ज्यादा 13 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी 4 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ये भी देखें - यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी 10 ‘खास’ बातें

लखनऊ-कानपुर में नतीजे क्या कहते हैं?

राजधानी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी आगे है. यहां की 40 सीटों में से 10 समाजवादी पार्टी जीत सकती है. बीएसपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है, तीसरे नंबर पर बीजेपी है जिसे तीन सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है. निर्दलीयों के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं.

वहीं कानपुर नगर में बीजेपी-एसपी के बीच टक्कर है. दोनों को 8-8 सीटों आगे हैं. बीएसपी को 4 सीटों पर जीत का अनुमान है. कांग्रेस यहां भी चौथे नंबर की पार्टी साबित हो सकती है.

बीजेपी की नाव डूबने के संकेत- अखिलेश यादव

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे साबित हो रही है कि बीजेपी की नाव डूब रही है. अखिलेश यादव का दावा है कि समाजवादी पार्टी ही पंचायत चुनाव में लोगों की पहली प्राथमिकता वाली पार्टी रही है. वहीं बीजेपी को गोरखपुर, प्रयागराज से लेकर लखनऊ और इटावा तक लोगों ने नकार दिया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष का ये भी कहना है कि जो नतीजे आए हैं वो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिशासूचक साबित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2021,08:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT