advertisement
बीजेपी ने उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया गया जिला पंचायत सदस्य का टिकट वापस ले लिया है. इस बात की जानकारी यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी है. बता दें कि इस मामले में विपक्ष ने बीजेपी पर सवाल उठाए थे और सोशल मीडिया पर भी उसकी आलोचना हो रही थी.
स्वतंत्र देव सिंह ने हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत उम्मीदवारों की उन्नाव जिले की लिस्ट जारी की थी, जिसमें वॉर्ड संख्या 22 (फतेहपुर चौरासी तृतीय) से संगीता सेंगर को उम्मीदवार घोषित किया गया था.
संगीता को उम्मीदवार बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था, ''बीजेपी का दोहरा चरित्र है. एक तरफ बीजेपी अपराधियों के खात्मे की बात करती है और दूसरी तरफ उनका महिमामंडन भी करती है. बीजेपी के शासन में रहते अपराध खत्म नहीं हो सकता है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)