advertisement
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) देने आए अभ्यर्थियों की परेशानी परीक्षा के दूसरे दिन भी कम नहीं हुई. उत्तर प्रदेश के कई बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें से अधिकतर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी थे. सूबे की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में भारी भीड़ में खड़े एक अभ्यर्थी ने क्विंट से बात करते हुए कहा कि "एक तरफ मुख्यमंत्री योगी कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करते हैं और दूसरी तरफ वे अभ्यर्थियों के लिए साधन की व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं, यह निंदनीय है".
UP PET 2022 परीक्षा के पहले दिन भी ट्रेन, बस न मिलने से कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटी थी जिसके बाद उन्होंने अपना रोष जताया था. लेकिन इसके बावजूद दूसरे दिन भी बदहाली जारी रही. हालांकि दूसरे दिन सरकार ने अतिरिक्त साधनों की व्यवस्था की थी, लेकिन छात्रों की नाराजगी से साफ है कि इंतजाम नाकाफी थे.
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के लगेज/सामान रखे जाने वाली बोगी में भी अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी थी कि पांव रखना तक मुश्किल था. क्विंट से बात करते हुए एक छात्र ने यहां तक कहा कि "हम आए तो हैं अपने पैर पर लेकिन ऐसा लगता है कि अब हम अर्थी पर लाश बनकर जाएंगे". उनकी मांग थी कि योगी सरकार को परीक्षा के मद्देनजर समुचित व्यवस्था करनी चाहिए थी, अतिरिक्त साधन के रूप में अलग-अलग जिलों के लिए बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी और आसपास के जिलों में ही उनका सेंटर दिया जाना चाहिए था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गयी. इस परीक्षा के लिए 37,58,209 उम्मीदवारों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था, जो दो पालियों - सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गयी. प्रीलिम्स (पीईटी) के बाद, उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और एक फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)