Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 64 IPS अधिकारियों के तबादले

UP: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 64 IPS अधिकारियों के तबादले

एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
i
एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार रात राज्य के 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. सरकार ने एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इनमें एडीजी से आईजी स्तर के 16, डीआईजी स्तर के 32 और एसएसपी स्तर के 16 अफसरों के तबादले किए गए हैं.

ये हैं बड़े फेरबदल

यूपी सरकार में गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद के पुलिस आईजी विनोद कुमार सिंह को एडीजी पीएसी लखनऊ बनाया गया है. पुलिस डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार को आईजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस डीआईजी अयोध्या ओंकार सिंह को आईजी अयोध्या बनाया गया है जबकि डीआईजी पीटीसी सीतापुर को प्रयागराज में आईजी पीएसी पूर्वी जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर से ताल्लुक रखने वाली अधिकारी मंजिल सैनी को आईजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस सुप्रींटेंडेंट पीलीभीत बालेंदु भूषण सिंह को लखनऊ में एसपी-ट्रेनिंग एंड सेफ्टी बनाया गया है.

इसके अलावा राजेश पांडेय को डीआईजी बरेली रेंज बनाया गया है. वहीं मनोज तिवारी को डीआईजी-जेल बनाया गया है. अनिल राय डीआईजी चित्रकूट, आरके भारद्वाज डीआईजी प्रशासन, उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी गाजियाबाद, जे.रविंदर गौड़ डीआईजी मुरादाबाद, दिनेश पाल सिंह डीआईजी जौनपुर बनाया गया है. हरीश कुमार डीआईजी उन्नाव, दिलीप कुमार डीआईजी बस्ती, दीपक कुमार डीआईजी पीएसी मेरठ. सुभाषचंद्र दुबे डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, विनय यादव डीआईजी अभियोजन नियुक्त किये गए हैं.

ये भी पढ़ें - CBI विवादः सरकार को झटका, वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला रद्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT