Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे के घर छापा, इटली की गन-कारतूस मिले

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे के घर छापा, इटली की गन-कारतूस मिले

दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यूपी पुलिस ने की छापेमारी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यूपी पुलिस ने की छापेमारी
i
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यूपी पुलिस ने की छापेमारी
(फोटो:Facebook/ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बाद अब उनके बेटे पर कार्रवाई हुई है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर पुलिस ने छापेमारी की और हजारों कारतूस समेत कई विदेशी हथियार बरामद किए. पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की कीमत करोड़ों रुपये है. अब्बास अंसारी के दिल्ली वाले घर पर ये छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया. अब्बास अंसारी पर अवैध हथियार रखने और लाइसेंस ट्रांसफर करने का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में यूपी पुलिस ने महानगर कोतवाली में मामला दर्ज किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4 हजार से ज्यादा कारतूस और खतरनाक हथियार

पुलिस को शक था कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के पास कुछ अवैध हथियार हैं. लेकिन जैसे ही पुलिस उनके घर पहुंची, तो नजारा देखकर हैरान रह गई. पुलिस को यहां से इटली, ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया के हथियार मिले. इसके अलावा पुलिस को अब्बास अंसारी के घर से कुल 4431 कारतूस भी मिले हैं. इन विदेशी हथियारों में डबल बैरल बंदूक और पिस्तौल शामिल थे.

अब्बास अंसारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि अंसारी ने सिर्फ एक ही लाइसेंस पर 6 हथियार खरीद लिए थे. जिसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया.

बता दें कि अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी का पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और मऊ में काफी बोलबाला है. अपराध के जगत से राजनीति का सफर तय करने वाले अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार विधायक हैं. अंसारी पर हत्या, किडनैपिंग और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT