Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: कोरोना से 24 घंटे में 357 की मौत, अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा

UP: कोरोना से 24 घंटे में 357 की मौत, अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा

एक दिन में कुल 2,32,038 सैंपल की जांच की गयी

आईएएनएस
राज्य
Published:
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है
i
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों 31165 केस सामने आए हैं. वहीं इस 357 मरीजों की मौत की हुई है. मौतों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले मंगलवार को 352 केस सामने आए थे. कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 262474 पर पहुंच गई है.

यूपी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की दर्ज की गयी है, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है.

मुख्य सचिव चिकित्सा मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में कुल 2,32,038 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें से 1 लाख 13 हजार से अधिक निजी और सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई, प्रदेश में अब तक कुल 4,20,32,587 सैंपल की जांच की गयी है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 31,165 नये मामले आये हैं. 40,852 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,12,232 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी और निजी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे हैं.

प्रसाद ने बताया कि अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,53,475 क्षेत्रों में 5,95,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,42,14,657 घरों के 16,50,27,924 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. 45 साल से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है, अब तक 1,05,68,125 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और पहली डोज वाले लोगों में से 25,22,860 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.

इस तरह कुल 1,30,90,985 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. जिसके तहत कल 17,452 लोगों को और 1 मई, 2021 से अब तक 51,284 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. उत्तर प्रदेश कुछ चुनिन्दा राज्यों में है जहां 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है, उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्रभावी एवं असरकारी और पूरी तरह से सुरक्षित है. कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT