advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसे में एक नाबालिग और फैक्ट्री मालिक राहुल समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले अभी कई लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. फैक्ट्री में विस्फोट का क्या कारण था, अभी तक नहीं पता चल सका है.
मृतकों की पहचान कार्तिक सैनी (17 ) पुत्र योगेन्द्र सैनी, सागर (22) पुत्र राजेश निवासी बलबंतपुर और फैक्ट्री मालिक राहुल कुमार (32), वंश (24) निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. फैक्ट्री में हुए धमाके की जांच करने के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया है.
हादसे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक श्रमिक घायल हुआ है। हादसा किन कारणों से हुआ स्पष्ट नहीं हो पाया। हादसे की जांच कराई जा रही है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)