Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shamli:5 मिनट देरी से पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल ने इतना पीटा कि दोनों टांगे टूट गई

Shamli:5 मिनट देरी से पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल ने इतना पीटा कि दोनों टांगे टूट गई

पीड़ित छात्र देवल ने कहा कि पांच मिनट लेट होने पर मुझे प्रिंसिपल ने मारा, मैं इंसाफ चाहता हूं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shamli:छात्र देर में पहुंचा स्कूल,प्रिंसिपल ने पीटा,टूट गईं दोनो पैर की हड्डियां</p></div>
i

Shamli:छात्र देर में पहुंचा स्कूल,प्रिंसिपल ने पीटा,टूट गईं दोनो पैर की हड्डियां

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शामली (Shamli) के गांव मुंडेट में एक स्कूल में छात्र देरी से आया तो टीचर ने बच्चे की जमकर पिटाई की. इसके बाद छात्र के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई. पीड़ित छात्र के पिता ने अपने बेटे का मेडिकल टेस्ट कराकर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ आदर्श मंडी थाने में तहरीर दी है. इसके साथ ही जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला?

शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट में जय जवान, जय किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र देवल की देर से आने पर डंडों से पिटाई की गई, जिसमें देवल के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई.

पीड़ित के पिता ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में बताया कि उनका पुत्र देवल कक्षा-8 में है, जो पिछले दिनों काफी बीमार रहा और उसकी प्लेटलेट्स भी डॉक्टर द्वारा कम बतायई गयी.

मैंने अपने पुत्र का इलाज पानीपत में कराया था. बीमारी से ठीक होने के बाद मैं अपने पुत्र को विद्यालय में ले गया. पानीपत के अस्पताल के कागजात प्रधानाचार्य सुधीर कुमार राणा को दिखाए, तो बच्चे को क्लास में बैठा लिया गया. अगले दिन बच्चा 05 मिनट देर से विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उसके बच्चे को विद्यालय के फील्ड में बेहद निर्दयता के साथ पीटा.
पीड़ित छात्र का पिता

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी अस्पताल शामली में अपने बेटे के पैरों का एक्स-रे कराया, तो उसमें दोनो पैरों की हड्डी टूटी हुई आई है. मैंने अपने बच्चे के दोनों पैरों पर सरकारी अस्पताल में प्लास्टर कराया. घायल छात्र के पिता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीड़ित छात्र देवल ने कहा कि पांच मिनट लेट होने से मुझे प्रिंसिपल ने मारा. मैं इंसाफ चाहता हूं.

पीड़ित छात्र की मां ने कहा कि मेरा बच्चा 5 मिनट देरी से पहुंचा तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उसको मारकर हड्डियां तोड़ दीं. उससे संबंधित इस तरह के और मामले भी हैं.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस केस के सिलसिले में जिलाधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि अभी जनता दर्शन में एक परिवार आया था. उनकी शिकायत है कि जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा उनके बच्चे की पिटाई की गई है, जिसमें बच्चे की दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं.

इसके लिए एसडीएम और सीओ एडीआईओएस की टीम बनवा दे रही हूं. जल्द से जल्द दो दिन में मामले की जांच कर लेंगे. अगर जांच में प्रिंसिपल दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो यहां पर आए थे उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार ऐसी हरकतें प्रिंसिपल कर चुके हैं, वह भी हम जांच में पता करवा रहे हैं.
जसजीत कौर, जिलाधिकारी, शामली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT