Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी जी! बच्चे कितना करें इंतजार,क्या गर्मियों में बंटेंगे स्वेटर?

योगी जी! बच्चे कितना करें इंतजार,क्या गर्मियों में बंटेंगे स्वेटर?

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में अभी तक नहीं बंटे स्वेटर, अखिलेश यादव का कटाक्ष, बेसिक शिक्षा मंत्री का पलटवार

विक्रांत दुबे
राज्य
Updated:
नोएडा का एक प्राइमरी स्कूल
i
नोएडा का एक प्राइमरी स्कूल
(प्रतीकात्मक तस्वीर: क्विंट हिंदी\अभय कुमार सिंह)

advertisement

तीन महीने की कोशिश के बाद भी यूपी की योगी सरकार बच्चों के लिये जो स्वेटर नहीं खरीद पाई, अब उसे चार दिनों में प्राथमिक विद्यालय कैसे खरीद पायेंगे? ये सवाल किसी के भी दिमाग को परेशान करने के लिए काफी है. खैर सरकार का जैसा आदेश था उसका वैसा ही जवाब भी शिक्षक संगठनों ने दिया. शिक्षक संगठनों ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर असमर्थता जता दी है कि इतने कम समय और सरकारी तय कीमत 200 रुपये में स्वेटर बांटना उनके लिए काफी मुश्किल है.

बीजेपी ने किया था वादा

विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने किया था वादा(फोटो: पीटीआई)

बीजेपी ने विधान सभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनी तो प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को नये यूनिफार्म, जूते-मोजे और स्वेटर दिये जायेंगे. वादा निभाते हुए योगी सरकार ने किसी तरह यूनिफार्म तो बंटवा दिये लेकिन स्वेटर में मामला फंस गया.

पिछले 3 महीने से स्वेटर बांटने की कवायद चल रही है. दो बार टेंडर हुआ लेकिन रेट ज्यादा होने के कारण टेंडर कैंसिल करना पड़ा. योगी सरकार का इरादा था कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन पर बच्चों को स्वेटर बांटा जाये. लेकिन पहले से ही लेट-लतीफ चल रही स्वेटर योजना को निकाय चुनाव ने और धीरे कर दिया. डेट पर डेट फेल होते गये. और बच्चों का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

खुद स्वेटर खरीदने में फेल हुई तो स्कूलों को दी जिम्मेदारी!

जिस लोकप्रियता के लिए योगी सरकार ने बच्चों को स्वेटर पहनाने की सोची थी, जब वही स्वेटर सरकार के खिलाफ मुद्दा बनने लगा, तो सरकार ने तुरंत स्वेटर को प्राथमिक स्कूलों के गले मढ़ दिया. मतलब, जो स्वेटर सरकार तीन महीनें से भी ज्यादा समय में नहीं खरीद पाई अब उसे तय कीमत में खरीदने और बांटने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन कमेटियों को दे दी गयी है.

बीते बुधवार को मंत्रालय ने आदेश जारी किया, कि स्कूल कमेटियां स्वेटर खरीद कर शनिवार से बच्चों में बांटना शुरू करें. इस आदेश के बाद शिक्षकों ने भी हाथ खड़े कर दिये. स्वेटर को लेकर शिक्षकों का कहना है कि सरकार तीन महीने से टेंडर करा रही है और खुद जिस रेट पर स्वेटर नही खरीद पायी है उसी रेट पर चाहती है कि स्थानीय स्तर पर हम लोग खरीदे.

इतने कम समय में हम लोग स्वेटर नही खरीद सकते. क्योंकि सभी जानते है कि कुछ महानगरों को छोड़ जिलों में बच्चों की साइज के स्वेटर एक ही रंग में और लाख की संख्या में मिलना मुश्किल है. स्वेटर के लिए पहले से आर्डर करना पड़ता है.

शिक्षक क्यों नही ले रहे हैं जिम्मेदारी

  • सरकार ने स्वेटर की कीमत 200 रुपये तय की है, जबकि कीमत ज्यादा है
  • एक ही रंग के स्वेटर लाखों की संख्या में कैसे मिलेंगे
  • कम समय में गुणवत्ता की जिम्मेदारी लेना मुश्किल
  • एक महीनें में 1.54 करोड़ बच्चों को बांटनी है
  • ऑर्डर देने पर महीने भर में तैयार होगें स्वेटर
  • बांटने में कम से कम 15 दिन लगेंगे
  • स्‍वेटर शिक्षकों के मत्‍थे मढ़ दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षक संघ का क्या कहना है?

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि ये फैसला जल्‍दबाजी में लिया गया है. जिस प्रक्रिया को एक महीने में पूरा होना था, वो अब शिक्षकों के मत्‍थे डाल दिया गया है और कहा गया है कि इसे एक-दो दिन में पूरा किया जाए. अभी तो पैसे भी एकाउंट में नहीं आये हैं, ऐसे में हम कैसे स्‍वेटर बांट दें. इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगेगा. इतनी जल्‍दी कुछ भी संभव नहीं है.

हालांकि यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री अनुपमा जायसवाल बच्चों को स्वेटर नहीं मिलने से काफी दुखी हैं, और घोषणा की हैं कि जब तक बच्‍चों में स्‍वेटर नहीं बंटेंगे वे भी स्‍वेटर नहीं पहनेंगी. काश, मंत्री जी ने ऐसा पहले ही सोचा होता, तो ये नौबत ही नहीं आती.

'जेम पोर्टल’ के जरिए स्वेटर खरीदने का निर्देश था

स्‍वेटर खरीद की कहानी कम दिलचस्‍प नहीं है. बेसिक शिक्षा विभाग ने 25 अक्टूबर को ही निदेशक बेसिक शिक्षा को ‘जेम पोर्टल’ के जरिए स्वेटर खरीदने का निर्देश दिया था. इस आधार पर सभी जिलों में ‘पोर्टल’ पर विभाग का पंजीकरण कराने के बाद स्वेटर खरीदने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, लेकिन एक ही क्वालिटी के स्वेटर के मूल्य में काफी अंतर की वजह से प्रक्रिया रद्द कर दी गई.

दो कंपनियों ने सबसे कम 249.75 रुपये और 248.13 का टेंडर दिया था. उसमें भी सिर्फ लखनऊ में ही सप्लाई देने को तैयारी थी. लेकिन सरकार को रेट ज्यादा लगा और बात नहीं बनी.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

बुंदेलखंड दौरे पर हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटोः Facebook)

सरकारी स्वेटर से बच्चों को गरमाहट तो नहीं मिल पा रही है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में राजनीति गर्मी तो है ही गयी. स्वेटर पर बवाल शुरू हुआ तो अखिलेश यादव ने तुरंत ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा-‘कहीं मई-जून न आ जाए’.

उन्होंने ट्वीट किया-‘सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर रद्द कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार. कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और ऊधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए.’

सरकार का पलटवार

राज्य की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने अखिलेश पर किया पलटवार(फोटो: ट्विटर\@anupmajaisbjp)

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने पलटवार करना जरूरी समझा. अपने ट्वीट में अनुपमा ने कहा-‘पूर्व मुख्यमंत्री को बीड कैंसिल किए जाने और बीड की तारीख बढ़ाने का फर्क भी सामने लाना चाहिए.

‘आपकी सरकार में पांच साल तक बच्चे आग ही ताप रहे थे. हमारे बच्चे जल्द ही स्वेटर पहनेंगे’

बहरहाल, इस कड़ाके की ठंड में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे सरकारी स्वेटरों की उम्मीद लगाये हुये है. उम्मीद है कि जल्द पूरी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2018,10:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT