advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले राम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी 20 नवंबर को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल के जरिए दी गई थी. इस मामले में 15 दिसंबर को FIR दर्ज की गई थी. ई-मेल में देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई थी.
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को जुबेर खान नाम के एक शख्स की ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई थी. ई-मेल में लिखा है, "हमारे सारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं. अब न राम मंदिर और न देवेंद्र तिवारी, न योगी न, अमिताभ यश रहेगा. इन लोगों को बम से उड़ा दिया जाएगा."
ईमेल भेजने वाले ने अपने नाम के साथ अंत में लिखा, "कसम खाकर कहता हूं कि इन सबको बहुत तकलीफदेह मौत दूंगा. ISI इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता है. इन तीन को मौत के घाट उतारा जाएगा राम मंदिर सहित."
बता दें कि 20 नवंबर को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद देवेंद्र तिवारी ने 15 दिसंबर को लखनऊ के आलमबाग थाने में FIR दर्ज करवाई थी. धारा 507 के तहत केस दर्ज किया था. फिलहाल, पुलिस और ATS की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)