Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में नाइट कर्फ्यू से 2 दिन की राहत, इन गाइडलाइंस का रखना होगा ध्यान

यूपी में नाइट कर्फ्यू से 2 दिन की राहत, इन गाइडलाइंस का रखना होगा ध्यान

सुबह 6 बजे के बीच लागू रहने वाले रात के कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
i
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार ने जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को राज्य भर में रात के कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है. सरकार ने रात 10 बजे और सुबह 6 बजे के बीच लागू रहने वाले रात के कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि जन्माष्टमी का पर्व सभी पुलिस लाइन और जेलों सहित पूरे राज्य में परंपरा के मुताबिक पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा.

हालांकि, उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. साथ ही सभी भक्तों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. हाल ही में, कुछ जिलों में कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य में रात के कर्फ्यू को कड़ा करने का निर्देश दिया था.

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को भी कहा है.

गोयल ने कहा, "सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहेंगे और अपने अधिकार क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार शाम मथुरा का दौरा करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT