advertisement
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में 6 साल की बच्ची को दाखिला नहीं मिल पाया, क्योंकि उसके आधार कार्ड (AADHAR Card) पर नाम की जगह लिखा है- 'मधु का पांचवां बच्चा'. साथ ही आधार कार्ड पर ये नाम अग्रेजी में भी लिखा हुआ है- 'बेबी फाइव ऑफ मधु'.
मामला बदायूं जनपद के बिल्सी तहसील के ग्राम रायपुर का है. ये 6 साल की बच्ची दिनेश की है जो मजदूरी करता है. दिनेश चाहता है कि गांव के ही स्कूल में वो अपनी बेटी का दाखिला करवा दें लेकिन स्कूल के टीचरों ने दिनेश से कहा कि आप अपने बच्चे का आधार पर नाम सही करवा कर लाइए. स्कूल की टीचर एकता वार्ष्णेय ने ये अजीब आधार कार्ड देखा तो हैरत में आ गई और उन्होंने दिनेश की 6 साल की बच्ची को स्कूल में दाखिला देने से मना कर दिया. अब ये आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छह साल की बच्ची के माता-पिता ने बताया कि, वो चाहते हैं कि उनकी बच्ची खूब पढ़ें-लिखे. जब वो बच्ची का दाखिला करवाने गए तो उसके आधार कार्ड का मजाक बन गया और दाखिला देने से मना कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)