Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आधार कार्ड पर नाम- 'मधु का पांचवां बच्चा', स्कूल में नहीं मिला बच्ची को दाखिला

आधार कार्ड पर नाम- 'मधु का पांचवां बच्चा', स्कूल में नहीं मिला बच्ची को दाखिला

आधार कार्ड पर ये नाम अग्रेजी में भी लिखा हुआ है- 'बेबी फाइव ऑफ मधु'.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>आधार कार्ड पर नाम- 'मधु का पांचवा बच्चा' तो नहीं मिला बच्ची को स्कूल में दाखिला</p></div>
i

आधार कार्ड पर नाम- 'मधु का पांचवा बच्चा' तो नहीं मिला बच्ची को स्कूल में दाखिला

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में 6 साल की बच्ची को दाखिला नहीं मिल पाया, क्योंकि उसके आधार कार्ड (AADHAR Card) पर नाम की जगह लिखा है- 'मधु का पांचवां बच्चा'. साथ ही आधार कार्ड पर ये नाम अग्रेजी में भी लिखा हुआ है- 'बेबी फाइव ऑफ मधु'.

मामला बदायूं जनपद के बिल्सी तहसील के ग्राम रायपुर का है. ये 6 साल की बच्ची दिनेश की है जो मजदूरी करता है. दिनेश चाहता है कि गांव के ही स्कूल में वो अपनी बेटी का दाखिला करवा दें लेकिन स्कूल के टीचरों ने दिनेश से कहा कि आप अपने बच्चे का आधार पर नाम सही करवा कर लाइए. स्कूल की टीचर एकता वार्ष्णेय ने ये अजीब आधार कार्ड देखा तो हैरत में आ गई और उन्होंने दिनेश की 6 साल की बच्ची को स्कूल में दाखिला देने से मना कर दिया. अब ये आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिला अधिकारी दीपा रंजन बताती है कि, आधार कार्ड बैंक और डांकघरों में बनते हैं, ये गलती पूरी तरह से लापरवाही के चलते हुई है, हम इस प्रकरण की जांच करवाएंगे और सभी बैंक कर्मियों को अलर्ट करेंगे और जिम्मेदारी को तय करते हुए जिसने भी ये लापरवाही की है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

छह साल की बच्ची के माता-पिता ने बताया कि, वो चाहते हैं कि उनकी बच्ची खूब पढ़ें-लिखे. जब वो बच्ची का दाखिला करवाने गए तो उसके आधार कार्ड का मजाक बन गया और दाखिला देने से मना कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT