Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP बजट 2022: दो मुफ्त गैस सिलेंडर,2 करोड़ स्‍मार्टफोन, योगी के बजट की खास बातें

UP बजट 2022: दो मुफ्त गैस सिलेंडर,2 करोड़ स्‍मार्टफोन, योगी के बजट की खास बातें

बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP Budget 2022</p></div>
i

UP Budget 2022

(फोटो: @myogiadityanath)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार 2.0 ने आज पहला प्रदेश (UP Budget 2022) का बजट पेश किया है. योगी सरकार इसे यूपी का अबतक का सबसे बड़ा बजट बता रही है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं. बजट में ऐलान किया गया है कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना में 620 करोड़ का खर्च होगा. वहीं बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.

आइए जानते हैं बजट की अहम बातें

  • अगले 5 साल में 2 करोड़ स्मार्ट फोन/टैबलेट बांटे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपए का व्यवस्था की गई है.

  • स्कूल चलो अभियान में 2 करोड़ छात्रों के नामांकन का लक्ष्य.

  • समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18670 करोड़.

  • निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए 370 करोड़ का बजट.

  • अरबी-फारसी मदरसों को 479 करोड़ का बजट

  • अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना में 795 करोड़

  • प्रयागराज लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ का बजट

  • वहीं किसानों के लिए कोऑपरेटिव ऋण के लिए 300 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा. चीनी मिल स्थापना के लिए 380 करोड़ का बजट. बांदा कृषि विवि के लिए 8 करोड़ 58 लाख

  • मथुरा में 3 हजार लीटर का नया डेयरी प्लांट लगेगा.

  • एटीएस सेंटर देवबंद का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में भी एटीएस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा.

  • उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रुपए की व्यवस्था की जाएगी. ये हाईकोर्ट, मेट्रो रेल, धार्मिक स्थलों आदि की सुरक्षा करेगा.

  • प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के पास कोचिंग की सुविधा देने के लिए सभी मंडल मुख्यालयों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना चलाई जा रही है. योजना का विस्तार सभी जिले में किया जा रहा है. इसके लिए 30 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोजगार के लिए बजट में क्या हुआ ऐलान?

  • 5 सालों में 40,000 करोड़ रुपए के निवेश और 4 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत साल 2022-23 में 800 इकाइयों की स्थापना कराकर 16000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है.

  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 10,547 करोड़ 42 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है. आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

  • नई उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 के तहत 5 साल में हर जिले में कम से कम एक तथा कुल 100 इन्क्यूबेटर्स और 10000 स्टार्टअप्स की स्थापना का लक्ष्य है.

राम मंदिर और धार्मिक स्थलों से जुड़े ऐलान

  • राम जन्मभूमि मंदिर सड़क निर्माण के लिए 300 करोड़.

  • अयोध्या में जनसुविधाओं और पार्किंग के लिए 209 करोड़.

  • वाराणसी में गंगा तट से काशी विश्वनाथ तक सड़क के लिए 77 करोड़.

  • बनारस में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़.

  • अयोध्या में पर्यटन सुविधा के लिए 100 करोड़

  • वाराणसी में संत रविदास और संत कबीर संग्रहालय बनेगा. दोनों संग्रहालयों को 25-25 करोड़ का बजट मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT