advertisement
उत्तर प्रदेश के देवरिया (Uttar Pradesh, Deoria) में एक दिव्यांग व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटना PRD (प्रांतीय रक्षा दल) जवानों को भारी पड़ गया. दो जवान रात में एक दिव्यांग की सड़क पर पिटाई कर रहे थे, किसी ने अपनी छत से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
ये मामला देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के खजुआ चौराहे की है. रात के समय सचिन सिंह नाम का एक दिव्यांग सड़क से लौट रहा था, आरोप के अनुसार उसने PRD जवानों से पानी मांगा, इससे जवान भड़क गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सचिन ने कहा,
सचिन ने कहा कि उन्होंने गांजे के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी और बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के समय दिव्यांग का फोन भी टूट गया. किसी दूसरे व्यक्ति ने अपनी छत से पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि दोनों जवानों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है.
देवरिया पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कार्रवाई की जानकारी देते हुए लिखा कि "दोनों पीआरडी के कर्मी हैं, जिन्हें ड्यूटी से हटाते हुए इनके विरुद्ध प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है."
पुलिस ने ये भी कहा कि इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है.
वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)