Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 48 घंटे तक दबंगों ने बारात को बनाया बंधक, दुल्हन की नहीं होने दी विदाई

UP: 48 घंटे तक दबंगों ने बारात को बनाया बंधक, दुल्हन की नहीं होने दी विदाई

Etah News: यूपी में एटा के कस्बा अलीगंज के मोहल्ला छेदालाल गौड़ का मामला.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: एटा में दबंगों ने दूल्हे समेत बारात को 48 घंटे तक बनाए रखा बंधक, दुल्हन की नहीं होने दी विदाई</p></div>
i

UP: एटा में दबंगों ने दूल्हे समेत बारात को 48 घंटे तक बनाए रखा बंधक, दुल्हन की नहीं होने दी विदाई

फोटोः क्विंट

advertisement

यूपी के जनपद एटा (Etah) में दबंगों का कहर कुछ इस कदर बरसा कि 19 साल की ज्योति आज भी अपने पति के साथ ससुराल में जाने के इंतजार में बैठी है. बताया जा रहा है कि स्थानीय दबंग घात लगाए बैठे हैं कि वो ज्योति की विदाई नहीं होने देंगे. ऐसे में अब ज्योति इंतजार कर रही है कि वो अपनी ससुराल मैनपुरी कब जाएगी.

दरअसल, ये पूरा मामला यूपी में एटा के कस्बा अलीगंज के मोहल्ला छेदालाल गौड़ की है. जहां, राजेन्द्र कश्यप की पुत्री की बारात 16 जून को आई थी. बारात की रश्में पूरी हो रही थी. बैंड बाजों की धुन पर थिरकते दूल्हे के साथ बाराती दुल्हन के घर पहुंचे थे. द्वारचार की रश्म के दौरान आतिशबाजी चल रही थी. इस दौरान वहां पर भीड़ भी उपस्थित थी. अतिशबाजी के दौरान अनुसूचित जाति के एक बच्चे के ऊपर पटाखों की चुनगारी छटक कर लग गई. जिसके बाद वहां पर तनाव फैल गया. बुद्धिजीवी लोग कठेरिया समाज के लोगों को समझाने बुझाने लगे, लेकिन कठेरिया समाज के लोगों ने एक न सुनी.

इस घटनाक्रम के बाद में शादी की रश्में फिर आगे की तरफ बढ़ने लगीं. हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार दूल्हा मंडप पर पहुंचा था, जहां पर भांवर की रश्में पूरी करवाई गई. इसके बाद दुल्हन की विदाई की जानी थी. दुल्हन अपने घर से कार में बैठ करके निकली ही थी कि पास के ही 50 से 60 लोग आ गए और दुल्हन को गाड़ी से उतार करके उसके घर भेज दिया और दूल्हे समेत बारात को एक कमरे में बंधक बना लिया. ये बारात मैनपुरी के मोहल्ला गाड़ीवान से राधेश्याम कश्यप के पुत्र पुष्पेंद्र की आई थी. 18 जून को बाराती बगैर दुल्हन के ही जैसे तैसे वापस लौट गए. जब ये बात समाज में फैली तो तरह तरह की चर्चा हो रही थी।

दुल्हन की मां मिथलेश बताती हैं कि 16 जून को मैनपुरी से हमारी बेटी की बारात आयी थी. द्वारचार की रश्म के समय मोहल्ले के एक बच्चे को आतिशबाजी की चिंगारी लग गयी थी. ये लोग दबंग हैं जिसके बाद बरातियों के साथ मारापीट की. दो दिनों तक बचे हुए बारातियों को कमरे में बंद कर दिया था और आज यानी 18 जून को बगैर दुल्हन के ही बारात वापस लौट ग़यी.

दुल्हन के पिता राजेन्द्र बताते हैं कि हमारी बेटी आज भी घर पर बैठी है. दबंगों ने हमारे रिश्तेदारों के साथ मारापीट की और मेरी बेटी की विदाई नहीं होने दी. दो दिनों तक रिश्तेदारों (लड़के के पक्ष) को बंधक बना करके रखा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शादी के जोड़े में सजी ज्योति रुंधे गले में बोलीं कि द्वारचार के समय आतिशबाजी चल रही थी. मोहल्ले में एक बच्चे के आतिशबाजी की चिंगारी लग गयी थी. हमारा परिवार बहुत गरीब परिवार है. इन लोगों ने बारातियों के साथ मारापीट की और बारात को भगा दिया. बचे लोगों में हमारे पति (दूल्हा) और उनकी बहन, दूल्हे के बहनोई और चाचा समेत आधा दर्जन से ऊपर लोगों को इन लोगों (दबंगो) ने एक कमरे में बंधक बना करके रखा था.

दूल्हा पुष्पेंद्र उर्फ भोले का कहना है कि मेरी बारात 16 जून को अलीगंज पहुंची थी. जिसमें द्वारचार के समय वहीं के लोगों से कुछ कहासुनी हो गयी थी. जिसके बाद में हम वहां से दुल्हन के साथ कार से विदाई करवा के वापस आ रहे थे. तभी 50 से 60 ने हमारी गाड़ी को घेर लिया और दुल्हन ज्योति को उतार करके घर भेज दिया. हम 6 लोगों को एक कमरे में बंधक बना लिया था. 18 जून को हम जैसे तैसे बगैर दुल्हन के अपने घर मैनपुरी वापस आ पाए हैं.

दूल्हा ने बताया कि पुलिस ने हमारे भाई को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद फिर छोड़ दिया. पुलिस की ये कार्रवाई देख हम लोग डर गए थे. जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को शिकायत नहीं की.

वहीं, पूरे मामले पर थाना प्रभारी राजेश मीणा से पूछा तो बताया कि आज शाम तक इस मामले को देखते हैं. वहीं, इतने बड़े मामले पर पुलिस कह रही है कि इसको शाम तक देखते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले की जानकारी कल ही दे दी गयी थी. जिसके बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

जब इस पूरे मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह से ली गयी तो बताया ये मामला अभी तक पुलिस के संज्ञान में नही था. हम इस पूरे मामले को दिखवा रहे हैं. लड़की की विदाई करवाई जायेगी. जिसके बाद में दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

SDM अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हम इस मामले को दिखवा रहे हैं और लड़की ज्योति की विदाई करना सुनिश्चित किया जाएगा.

इनपुट- शुभम श्रीवास्तव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT