advertisement
(चेतावनी: अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में 22 साल की एक छात्रा की सुसाइड से मौत का मामला सामने आया है. मृतका का नाम वर्षा था. परिजनों का कहना है कि उसने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और RO/ARO की परीक्षा भी दी थी, लेकिन जब परीक्षा रद्द हो गयी, तब वह निराश हो गयी. पुलिस ने कहा है कि मौके से एक नोट बरामद हुआ है जिसमें सुसाइड की वजह सरकारी नौकरी न मिलने को बताया गया है.
इस घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसरों के साथ-साथ जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. परिजनों की कहना है वर्षा सरकारी नौकरी न मिलने और परीक्षा रद्द होने से डिप्रेशन में थी.
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ सिटी हिमांशु गौरव सिंह ने कहा, "हमें शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, इससे प्रतीत होता है कि मेहनत के बावजूद परिणाम न मिलने के कारण और सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से आत्महत्या किया गया है. उनके कमरे से UPSSSC और SSC के एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है."
मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्षा पढ़ने में काफी तेज-तर्रार थी. वर्षा ने 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा भी दी थी लेकिन जब परीक्षा रद्द हो गयी इसके बाद वह काफी निराश हो गयी थी.
वर्षा के एक शिक्षक ने बताया है, "वह काफी समय से नौकरी की तैयारी कर रही थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस में वर्षा ने आवेदन दिया था लेकिन आवेदन में कुछ गलतियों की वजह से उनका सलेक्शन नहीं हो सका. इसके बाद हाल ही उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और RO/ARO की परीक्षा भी दी थी, लेकिन जब परीक्षा रद्द हो गया तब वह निराश हो गयी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)