advertisement
दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 1 जुलाई से वर्तमान में 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार मध्यरात्रि को एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पेंशनभोगी के परिवार के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर को वर्तमान 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)