Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ:UP में कोरोना से 611 मौत,बड़े धार्मिक स्थल बनेंगे सोलर सिटी

Qलखनऊ:UP में कोरोना से 611 मौत,बड़े धार्मिक स्थल बनेंगे सोलर सिटी

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
Qलखनऊ: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
i
Qलखनऊ: उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
(फोटो: Altered by Quint Hindi) 

advertisement

यूपी में कोरोना के मामले 20 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में 654 नए मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,325 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में 143, गाजियाबाद में 84, लखनऊ में 34, मेरठ में 33, बदायूं में 23, कानपुर शहर, गोरखपुर में 22, फिरोजाबाद में 21, बिजनौर में 18, आयोध्या में 17, अलीगढ़ में 16, झांसी में 12, रामपुर, प्रयागराज संभल, शाहजहांपुर में 11-11, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मथुरा में 9-9, इटावा, हाथरस में 8- 8, बस्ती, शामली, बागपत में 7-7, एटा में 6, फतेहपुर, बाराबंकी बुलंदशहर, रायबरेली में 5-5, मुजफ्फरनगर, आगरा, बलरामपुर, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद में 4-4, सहारनपुर, हापुड़ देवरिया, आंबेडकर नगर, बरेली, उन्नाव 3-3, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बहराइच, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, कन्नौज, पीलीभीत, जालौन, कुशीनगर 2-2 और अमेठी, प्रतापगढ़, लीखमपुर खीरी, गोंडा, महाराजगंज, सीतापुर, मैनपुरी, श्रावस्ती, चंदौली, कानपुर देहात में एक-एक मरीज चिह्नित किया गया है.

एक दिन में कोरोना से 15 लोगों की मौत होने का भी पता चला. मौतों के नए आंकड़े जुड़ जाने से प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या अब 611 हो गई है. अभी तक 13119 लोग ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रमुख धार्मिक स्थल बनेंगे सोलर सिटी

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज को क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी की दिशा में मॉडल टाउन बनाए जाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की समीक्षा की. चरणबद्ध तरीके से 2024 तक इन शहरों को सौर ऊर्जा उत्पादन में दक्ष बनाया जाएगा. यहां घरों की छतों से 669 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा.

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पांच प्रमुख महानगरों में सोलर रूफ टप परियोजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, जिससे चिह्नित किए गए उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकें. इसके तहत तय किए गए लक्ष्य के क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 859 करोड़ और राज्य सरकार द्वारा 473 करोड़ रुपये का अनुदान भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा.

गांव, शहर के मोहल्लों में संक्रमण का पता लगाएंगी सर्विलांस टीमें

प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने सर्विलांस का मेगा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए एक लाख टीमें गठित की जा रही हैं. अब तक करीब 60,000 टीमों का गठन हो चुका है. हर ग्राम पंचायत के लिए एक टीम का गठन होगा, जो घर-घर पहुंचकर लोगों को ट्रैक करेगी. इसी तरह शहरों में भी मोहल्ला टीम बनेगी.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18 लाख से ज्यादा कामगारों-श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया.'' उन्होंने बताया कि ग्राम और मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का काम सक्रियता से किया जा रहा है.

प्रियंका को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नोटिस

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कानपुर बालिका संरक्षण गृह से जुड़े मामले पर गुरुवार को एक नोटिस भेजा. प्रियंका को यह नोटिस 'भ्रामक' टिप्पणी करने के आरोप में भेजा गया गया है और उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है.

इस नोटिस में कहा गया है कि अगर वह अपनी टिप्पणी का खंडन नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रियंका ने कानपुर बालिका संरक्षण गृह में पिछले दिनों 57 लड़कियों के COVID-19 संक्रमित पाए जाने और उनमें से कई के गर्भवती होने की घटना की तुलना बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना से की थी. उन्होंने दावा किया था कि ऐसी ही एक घटना देवरिया जिले में भी हो चुकी है. आयोग ने प्रियंका की इस पोस्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे तथ्यहीन और भ्रामक बताया था.

(IANS के इनपुट्स सहित)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jun 2020,07:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT