Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: UP में 2645 कोरोना केस, गरीबों को लेकर अखिलेश का BJP पर वार

Qलखनऊ: UP में 2645 कोरोना केस, गरीबों को लेकर अखिलेश का BJP पर वार

पढ़िए, उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
Qलखनऊ: पढ़िए, उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
i
Qलखनऊ: पढ़िए, उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें एक साथ 
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

यूपी में अब तक 2,645 कोरोना केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार शाम तक प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव केस पाए गए. राज्य में कन्फर्म केस का आंकड़ा 2645 तक पहुंच गया है. कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है.

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 10, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44 में केस सामने आए हैं.

इसी तरह औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रावस्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में 2 मामले सामने आए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 754 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.

शहीद कर्नल आशुतोष के परिवार को 50 लाख रुपये देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिजनों को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

रविवार को यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने दी. कोरोना वायरस के संबंध में की गई प्रेस वार्ता के दौरान अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी है. शहीद होने वालों में बुलंदशहर के निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा भी थे.

अखिलेश बोले- बीजेपी अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, ''ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से बीजेपी सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है. आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करने वाली बीजेपी अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ. विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं.''

इसके अलावा उन्होंने लिखा, ''अब तो बीजेपी के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव और भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु ऐप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की खबर है.''

बीएचयू की लैब बंद, नमूने भेजे जा रहे लखनऊ

एक महिला वैज्ञानिक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला बंद कर दी गई है और वहां एकत्र किए गए नमूने अब लखनऊ भेजे जा रहे रहे हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, "बीएचयू की लैब से कुल मिलाकर 64 रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा था. कोई रिपोर्ट प्राप्त होने की संभावना नहीं दिखने पर गत शुक्रवार को लैब को बंद कर दिया गया."

उन्होंने कहा कि संपर्क में आने से संक्रमित हुए लोगों का पता लगाया जा रहा है. शनिवार को जो 46 नमूने एकत्र किए गए, उनमें एक परिवार के 9 सदस्यों सहित बीएचयू की संक्रमित महिला वैज्ञानिक के रिश्तेदारों के भी नमूने हैं. इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब में भेजा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2020,07:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT