Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर प्रदेश: कोरोना के कम होते मामलों के बीच आज से खत्म होगा नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश: कोरोना के कम होते मामलों के बीच आज से खत्म होगा नाइट कर्फ्यू

Uttar Pradesh में कम होते COVID-19 मामलों के बीच राज्य सरकार का फैसला

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
i
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पाजिटिविटी रेट और डेली कोविड मामलों की संख्या में गिरावट होने के साथ राज्य सरकार ने आज, 19 जनवरी को घोषणा करते हुए कहा कि आज से रात के कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया गया है.

उत्तर प्रदेश में रात के कर्फ्यू का समय रात 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे के बीच था, जिसमें 13 फरवरी से एक घंटे की ढील दी गई थी. राज्य में तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले यह घोषणा की गई है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, "कोरोना वायरस के मामलों में तेज गिरावट को देखते हुए आज से रात के कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है."

पिछले साल दिसम्बर में लगाया गया था रात्रि कर्फ्यू

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 842 नए मामले सामने आए. जिससे उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का केसलोएड 20,63,9041 हो गया है. कोरोना के एक्टिव मामले एक सप्ताह पहले के लगभग 15,000 से आज घटकर 8,683 हो गए हैं.

तीसरी लहर की आशंका के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार रात के कर्फ्यू की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसम्बर में रात्रि कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक निर्धारित किया था. इसके साथ ही शादी समारोह और अन्य भीड़ भाड़ वाली गतिविधियों पर भी पिछले साल दिसम्बर में नई गाइडलाइन जारी की गई थी. कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2022,03:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT