Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, निरीक्षक समेत 6 लोग गिरफ्तार, 2 फरार

UP: पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, निरीक्षक समेत 6 लोग गिरफ्तार, 2 फरार

मुख्य आरोपी भोगनीपुर थानाध्यक्ष अजय पाल कठेरिया है, जिसने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दियाः पुलिस

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार</p></div>
i

UP: पुलिसवालों ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

(Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के औरैया में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दरोगा और सिपाही द्वारा व्यापारी से चांदी के लूट के मामले में औरैया पुलिस ने कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना के थानाध्यक्ष के आवास से लूटी हुई चांदी बरामद की है. औरिया पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अजय पाल निरीक्षक भोगनीपुरथाना जनपद कानपुर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से होकर गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बांदा से औरैया आ रहे एक व्यापारी को 7 जून की देर रात खाकी धारी दरोगा और सिपाही ने गाड़ी चेकिंग के नाम पर रोका. चेकिंग के दौरान गाड़ी में दो चांदी के भरे थैले मिले. जिसके बाद ड्राइवर के साथ पुलिस उन थैलों को लेकर वहां से गायब हो गई. ड्राइवर को सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित भाऊपुर ग्राम के समीप उतारकर पुलिस कानपुर देहात की तरफ चली गई. पीड़ित व्यापारी ने औरैया पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पीड़ित मनीष सोनी का कहना है कि...

"हम 6 जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अपने मामा के बेटे, भाभी उनकी बच्ची और अपने ड्राइवर के साथ आगरा जा रहे थे. औरैया 245 नम्बर कट के पास दो पुलिस वालों ने हमें हाथ दिया और गन दिखाकर हमारी गाड़ी रोकी. उन्होंने पूरी गाड़ी की चेकिंग की और चेकिंग के दौरान उन्हें गाड़ी में 2 झोले मिले जिसका उन्होंने बिल मांगा. जब हमने बिल दिखाना चाहा तो उन्होंने हमारा और हमारे साथ मौजूद गाड़ी में सभी लोगों का फोन छिन लिया. उसके बाद वो हमारे ड्राइवर को साथ ले गए. उन झोलों में 50 किलो चांदी थी"
मनीष सोनी, पीड़ित व्यापारी

वहीं, औरैया पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुख्य आरोपी भोगनीपुर थानाध्यक्ष अजय पाल कठेरिया है, जिसने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

इस घटना में पकड़े गए दो और आरोपियों में से एक संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी है जो 8 माह पहले पीड़ित व्यापारी की दुकान पर काम करता था. संजय को मनीष की सारी गतिविधियों को जानकारी रहती थी.

इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी मनीष ने अपने साथी जमालुद्दीन की मदद ली. भोगनीपुर थानाध्यक्ष अजय पाल कठेरिया जोकि पूर्व में झांसी में भी तैनात रह चुका है. इसलिए आरोपी जमालुद्दीन से इंस्पेक्टर अजय पाल के अच्छे संबंध थे.

संजय चिकवा और जमालुद्दीन ने भोगनीपुर थानाध्यक्ष अजय पाल के साथ योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया.

पकड़े गए 6 आरोपियों के पास से 50 किलो चांदी 1 चार पहिया वाहन , 2 तमंचे भी बरामद किए गए हैं.

औरैया SP ने बताया कि 6 जून कों लगभग 2 बजे के करीब एक घटना हुई थी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 244-245 पिलर पड़ता है जो औरैया के क्षेत्र में आता है. मुझे इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद SOG साइबर और थानों की टीमों को गठित करके CCTV और मुखबिर की सूचना के आधार पर 48 घंटे के अंदर बड़ी कारवाई करते हुए घटना का अनावरण किया गया है. दो आरोपी गज्जू और ताजुद्दीन अभी भी फरार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT