Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में कोरोना का कहर, 13 दिन में 301 मौतें

उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में कोरोना का कहर, 13 दिन में 301 मौतें

राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में कोरोना का कहर, 13 दिन में 301 मौतें (सांकेतिक तस्वीर)
i
उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में कोरोना का कहर, 13 दिन में 301 मौतें (सांकेतिक तस्वीर)
(फोटो : istock) 

advertisement

उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन असली चिंता की बात कोरोना से होने वाली मौतें हैं. अब हाल ये है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का खतरनाक कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के 9 पहाड़ी जिलों में कोविड-19 संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. राज्य के सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीस फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने शनिवार को इस पर चिंता जताई है.

महामारी से मौतों का आंकड़ा बढ़ा

उत्तराखंड के मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ी जिलों में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

SDCF के प्रेसिडेंट ने कहा कि राज्य के 9 पहाड़ी जिलों में कोविड-19 महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है जो कि चिंता का विषय है. इन जिलों में 1 मई से 13 के बीच 301 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जो कि राज्य में होने वाली मौतों का 18.6 प्रतिशत है.

वहीं अनूप नौटियाल ने कहा कि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच इन पहाड़ी जिलों में कुल 312 लोगों की मौत हुई थी, जो कि राज्य में कोविड से होने वाली कुल मौतों को 11.9 प्रतिशत थी.

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रति लाख आबादी पर 771 एक्टिव केस हैं, जो कि उत्तर प्रदेश की प्रति लाख आबादी की तुलना में 7 गुना अधिक हैं.

SDCF अध्यक्ष के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेहद खराब हुए हैं. जिसके चलते पिछले 8 दिनों में संक्रमण की दर लगातार 20 फीसदी से ऊपर रही है. जबकि पिछले 9 दिनों से रोजाना 100 लोगों की मौत हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई जिलों में बच्चे भी हुए कोरोना से संक्रमित

इससे पहले उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के अनुसार, राज्य में प्रति लाख आबादी पर 33 लोगों की मौत हो रही थी, जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है और देश में 9वें नंबर पर है.

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 4 जिलों में 102 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं इनमें नवजात शिशु भी शामिल हैं. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में सबसे ज्यादा 44 बच्चे संक्रमण का शिकार हुए हैं. हरिद्वार, अल्मोड़ा और उधम सिंह जिले में क्रमशः 14,4 और 40 बच्चे कोरोना महामारी से संक्रमित हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना के 79,379 एक्टिव केस हैं और 4426 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT