advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके केबिनेट मंत्रियों को होम क्वारंटीन किया गया है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम समेत सभी मंत्री जो बैठक में शामिल हुए थे होम क्वॉरंटीन किए गए हैं.
सबसे पहले सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थी, जिसके बात उनके सभी परिवारवालों का टेस्ट किया गया, जिसमें उनके बेटे, पोते और बहू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि 29 मई को सीएम की अध्यक्षता में मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें कई मंत्री भी शामिल हुए थे. बैठक में शामिल हुए सभी सदस्यों को होम क्वॉरंटीन किया गया है.
ऋषिकेश एम्स के पीआरो हरीश थपलियाल ने बताया कि, मंत्री सतपाल और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज एम्स में चल रहा है. उनकी पत्नी पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद पांच लोगों को भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड में रविवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 907 हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)