advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठा-पटक के बीच मुंबई पुलिस को नया चीफ मिल गया है. सीनियर IPS ऑफिसर विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बुधवार, 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विवेक फणसालकर को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है. विवेक फणसालकर पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) की जगह लेंगे जो आज रिटायर हो रहे हैं.
विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वह पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे.
विवेक फणसालकर ठाणे के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस में सेवा दे चुके हैं.
1991-93: अकोला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया
1993-95: राज्यपाल डॉ पीसी एलेक्जेंडर के एडीसी रहे
1995-98: वर्धा और परभणी में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती
1998-2000: नासिक के पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात
2000-03: पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (अपराध), नागपुर
2003-07: भारतीय कपास निगम के विजिलेंस डायरेक्टर के रूप काम किया
2007-10: पुणे और ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रहे
2010-14: मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के पद पर तैनात रहे
2014-15: संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) के पद पर रहे
2015-16: ATS के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे
2016-18: अपर पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई
2018-22: ठाणे पुलिस आयुक्त रहे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)