Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कूचबिहार फायरिंग पर बोले BJP नेता- ‘4 नहीं, 8 को भी मार सकते थे’

कूचबिहार फायरिंग पर बोले BJP नेता- ‘4 नहीं, 8 को भी मार सकते थे’

कूचबिहार घटना को लेकर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर भी विवाद

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की वोटिंग के दौरान की एक तस्वीर
i
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की वोटिंग के दौरान की एक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग के दौरान कूचबिहार जिले में फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत के बाद, बीजेपी नेताओं के बयानों से विवाद पैदा होने का सिलसिला लगातार जारी है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बलों को अगर सही लगता तो वे ‘चुनाव में धोखाधड़ी की कोशिशों को रोकने के लिए’ गोली मारकर चार से ज्यादा लोगों की भी जान ले सकते थे.

इससे एक दिन पहले ही बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा था कि अगर ‘‘सीतलकूची में मारे गए शरारती लड़कों की तरह’’ किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो विधानसभा चुनाव के अगले फेज में भी कूचबिहार की तरह मौतें हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर 24 परगना के हाबड़ा में सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (ममता बनर्जी) ने जिन बदमाशों को शरण दे रखी है वे मतदान केंद्रों पर बीजेपी के निर्दोष समर्थकों पर गोलियां चला रहे हैं. उनके गुंडे आम लोगों से मताधिकार छीन रहे हैं. केंद्रीय बलों ने इन बदमाशों पर गोली चलाकर सही काम किया है.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘केंद्रीय बलों को चुनाव में धोखाधड़ी रोकने की कोशिशों में अगर जरूरी लगता तो वे चार से ज्यादा, शायद सात या आठ लोगों की भी गोली मारकर जान ले सकते थे.’’

चुनाव आयोग ने सिन्हा के विवादित बयान को लेकर 13 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अगले 48 घंटे के लिए उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.

सिन्हा के बयान पर सियासी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. टीएमसी प्रमुख ने सिन्हा का नाम लिए बगैर एक जनसभा में कहा था, ‘‘बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि शनिवार को केंद्रीय बलों द्वारा आठ लोगों की जान ली जा सकती थी. मैं इस बयान की निंदा करती हूं. ऐसे नेताओं पर राजनीतिक प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.’’

घोष और सिन्हा के बयानों पर यादवपुर से सीपीएम उम्मीदवार सुजान चक्रवर्ती ने कहा था, ‘‘ये टिप्पणियां बीजेपी की फासीवादी प्रवृत्ति को दिखाती हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Apr 2021,11:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT