advertisement
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में शनिवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग की घटना में 4 लोगों की जान चली गई है, जबकि 4 घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को 'काफी दुखद' बताया है और चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है.
फायरिंग के बाद केंद्रीय बलों पर आरोप लगाते हुए टीएमसी की डोला सेन ने कहा, ‘’सेंट्रल फोर्सेज ने दो बार फायरिंग की. मठबंगा (कूचबिहार) के ब्लॉक 1 में एक शख्स की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, सिताल्कुची ब्लॉक में 3 की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हो गया. सेंट्रल फोर्स लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं और वे सीमाएं लांघ चुकी हैं.’’
इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि CISF ने कथित तौर पर खुद पर हमला होने के बाद फायरिंग शुरू की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.
दूसरी तरफ, घटना को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘’कूचबिहार में जो हुआ वो बहुत दुखद है. मेरी सहानुभूति उन लोगों के परिवारों के साथ है जो मारे गए, मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. दीदी (ममता बनर्जी) और उनके गुंडे बीजेपी के प्रति लोगों के समर्थन को देखकर हैरान हैं. वह इस स्तर तक पहुंच गई हैं क्योंकि वह अपनी कुर्सी को फिसलते हुए देख सकती हैं.’’
इस बीच चुनाव आयोग ने स्पेशल ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट के आधार पर सिताल्कुची विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 126 पर वोटिंग को टालने का आदेश दिया है. आयोग ने शनिवार शाम 5 बजे तक उनसे और चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से डीटेल्ड रिपोर्ट्स भी मांगी हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे फेज के लिए वोटिंग हो रही है. इस फेज में उत्तर बंगाल में कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में कुल 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
इससे पहले कूचबिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थीं. ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)