Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में सुरक्षा का माहौल खतरे में,अवैध बम बन रहे: राज्यपाल धनखड़

बंगाल में सुरक्षा का माहौल खतरे में,अवैध बम बन रहे: राज्यपाल धनखड़

धनखड़ ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़
i
अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़
(फोटो: @HMOIndia/ट्विटर)

advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसे लेकर उन्होंने कहा, ''मेरी गृह मंत्री जी से क्या चर्चा हुई उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.''

हालांकि, धनखड़ ने इस मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालात को लेकर काफी कुछ कहा.

उन्होंने दावा किया, ‘’पश्चिम बंगाल में सुरक्षा का माहौल खतरे में है. अल कायदा फैल रहा है, अवैध बम बनाने का काम चल रहा है. पश्चिम बंगाल में डीजीपी की पोजिशन एक खुला रहस्य है. इसलिए मैं कहता हूं कि हमारे पास राजनीतिक पुलिस है.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, ''मेरा दिल दुखता है कि संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करते हुए, मां भारती के एक बच्चे को पश्चिम बंगाल में बाहरी व्यक्ति कहा जाता है क्योंकि वह राज्य से संबंधित नहीं है. हम सभी मां भारती के बच्चे हैं और हम अपनी एकता में विश्वास करते हैं. इस भूमि पर रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहरी व्यक्ति नहीं हो सकता है.''

इसके अलावा धनखड़ ने कहा कि साल 2021 पश्चिम बंगाल के लिए अहम है क्योंकि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव ‘रक्तरंजित रहे हैं और नियमों की अवहेलना हुई है.’

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद से ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर धनखड़ की राज्य में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ तकरार चल रही है. इस बीच, बीजेपी के नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT