advertisement
केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Goverment) सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को तुरंत एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है जिससे राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
कोविड महामारी के मद्देनजर राज्य के खजाने पर वित्तीय भार के कारण 2020 में डीए संशोधन को रोक दिया गया था.
संशोधन को टालने के फैसले ने सरकारी कर्मचारियों को तीन वेतन वृद्धि से वंचित कर दिया है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा,
इस आदेश से राज्य सरकार के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)