Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना  

मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना  

सरकार के बाद संगठन में भी बदलाव होगा और कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी होगी और कई मोर्चों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं.

आईएएनएस
राज्य
Published:
योगी मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना
i
योगी मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना
(फोटो: IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सरकार और संगठन दोनो में बदलाव होने की अटकलें पिछले कई महीने से लगाई जा रही हैं. योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल तो पहले होना था लेकिन निकाय चुनाव की वजह से ये टल गया था.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद 20 जनवरी तक योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में बदलाव दिखाई दे सकता है.

सरकार के बाद संगठन में भी बदलाव होगा और कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी होगी और कई मोर्चों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सरकार, संगठन और आरएसएस के बीच एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले और कृष्णगोपाल ने शिरकत की थी. वहीं संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बदलेगी यूपी सरकार की रूपरेखा

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में तय हुआ था कि मकर संक्रांति के बाद पहले सरकार की रूपरेखा बदली जाए फिर संगठन का कायाकल्प किया जाए.

नगर निकाय चुनाव में कई गैरजिम्मेदार जिलाध्यक्षों की छुट्टी होनी तय है. इसके अलावा बीजेपी में प्रदेश के सभी मोर्चे के चेहरों में भी बदलाव होने की पूरी संभावना है.

पार्टी के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, "मकर संक्रांति के बाद पहले सरकार में बदलाव होगा. इस बदलाव में कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव होने की पूरी संभावना है. उम्मीद ये भी है कि इस बदलाव में पश्चिम और पूरब का मेलजोल बरकरार रखने के लिए एक मंत्री पश्चिमी यूपी से तो एक मंत्री पूर्वांचल से बनाए जाने की पूरी उम्मीद है."

उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री स्वाती सिंह, अनुपमा जायसवाल और धर्मपाल सिंह के विभाग छिन सकते हैं. इनके विभाग नए मंत्रियों को मिलने की संभावना है. लखनऊ से सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के मंत्री बनने की संभावना कम ही है.

हो रही है नए चेहरों की तलाश

बकौल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, "सरकार में बदलाव के बाद संगठन में भी फेरबदल होगा. कई जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे. खासतौर से ऐसे जिलाध्यक्ष सुनील बंसल के रडार पर हैं, जिन्होंने निकाय चुनाव में अपनी जिम्मेदारियां ठीक से नहीं निभाई. इसके अलावा कई मोर्चे के अध्यक्ष भी बदले जाएंगे"

  • महिला मोर्चे की अध्यक्ष स्वाती सिंह के मंत्री बनने के बाद ये सीट खाली पड़ी है. उनकी जगह नए चेहरे की तलाश हो रही है.
  • भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का भी अध्यक्ष बदलने की पूरी संभावना है. बहुत संभावना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े अनिल यादव को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

पार्टी चाहती है कि लोकसभा के चुनाव से पहले अनिल यादव को अध्यक्ष बनाने से समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंधमारी की जा सकती है. लिहाजा पार्टी ने उनको भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है.

बीजेपी की जो नई टीम बनेगी वो पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुनील बसंल की पसंद की होगी. बंसल खुद ही चाहते हैं कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों को सरकार में शामिल किया जाए. यूपी में बीजेपी की नई पौध तैयार की जाए. इसके लिए वो पिछले एक महीने के भीतर यूपी के कई विभाग प्रचारकों के साथ उनकी बैठकें हो चुकी हैं. इन प्रचारकों ने अपनी तरफ से नाम भी सुझाए हैं जिस पर जल्द अमल होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें-

2019 के चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए RSS ने चली चाल

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT