advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट का बुधवार को विस्तार होना है.इससे पहले योगी कैबिनेट में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसी अटकलें है कि कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ और मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें, कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय थी. क्यों पार्टी सरकार में अब नए चेहरों को मौका देना चाहती है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ स्थित राजभवन में कार्यक्रम रखा गया है.
फिलहाल, मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किए जाने वाले संभावित नामों को लेकर तमाम अटकलें चल रहीं हैं. सबसे अधिक परेशान उन मंत्रियों के समर्थकों को देखा गया, जिनके हटाए जाने की चर्चा चल रही है.
इस्तीफे को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच राजेश अग्रवाल ने सामने आकर सफाई दी है. राजेश अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने पार्टी की पॉलिसी के तहत इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं 75 साल का हो चुका हूं. इसलिए मैंने पार्टी की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब ये पार्टी पर निर्भर करता है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार होता है या नहीं.’
अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.
राजेश अग्रवाल को योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्तमंत्री बनाया गया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बरेली कैंट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. राजेश अग्रवाल साल 2004 से 2007 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं.
अग्रवाल 1993 से बरेली कैंट से लगातार 7 बार विधायक रहे हैं. शुरुआती दौर में राजेश अग्रवाल संघ से जुड़े रहे फिर बीजेपी में शामिल हुए. वह लगातार छह बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. मौजूदा सरकार में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया था. इसके पहले वह उत्तर प्रदेश सरकार में व्यापार निबंधन एवं कर मंत्री भी रह चुके हैं.
सीटों के अनुपात के अनुसार योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 60 तक हो सकती है. योगी मंत्रिमंडल में 47 मंत्री थे, जिनमें से तीन, रीता बहुगुणा जोशी, डॉक्टर एस पी सिंह बघेल और सत्यदेव पचौरी सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
विस्तार से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी में 'एक व्यक्ति-एक पद' के सिद्धांत को देखते हुए इस्तीफा दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019 में योगी कैबिनेट में मंत्री रहीं रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद संसदीय सीट पर चुनाव जीता था. कानपुर से सत्यदेव पचौरी और आगरा से एसपी सिंह बघेल जीतकर संसद पहुंचे हैं. इन तीनों मंत्रियों ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी योगी मंत्रिमंडल से बाहर हो चुके हैं.
ऐसे में पूर्वांचल से दो नाम शामिल किए जा सकते हैं. पश्चिम से बीजेपी संगठन के बड़े नेता और एमएलसी अशोक कटारिया के नाम की चर्चा जोरों पर हैं. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल होंगे और कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी. इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)