advertisement
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पीपीपी मॉडल पर राज्य में 16 नए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) शुरू करने जा रही है. वर्तमान में उत्तरप्रदेश में 305 ITI हैं. अधिकारियों के मुताबिक अगस्त 2021 तक नए ITI में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद फिटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टेक्निशियन, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कम्प्यूटर आपरेटर जैसे कोर्सों में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी.
यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश में 305 ITI हैं. 1.72 लाख छात्र-छात्राएं यहां पढ़ रहे हैं. नए ITI खोलने में उन क्षेत्रों प्राथमिकता दी गई है, जहां अब तक ऐसा कोई इंस्टीट्यूट नहीं था.
यूपी के ITI से कोर्स करने के बाद छात्रों को जो प्रमाण पत्र मिलेगा, वह राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होगा. सरकार के मुताबिक, पिछले चार सालों में 1 लाख 7 हजार 489 सीटों की मान्यता नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से हासिल की जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)